जबलपुर में कोरोना संक्रमण से दो की मौत, 710 नए संक्रमित मिले


जबलपुर में 26 जनवरी को 5112 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 710 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि ब्लड प्रेशर और लिवर सिरोसिस से पीड़ित दो मरीजों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
corona death

जबलपुर। जबलपुर में 26 जनवरी को 5112 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 710 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जबकि ब्लड प्रेशर और लिवर सिरोसिस से पीड़ित दो मरीजों की कोरोना संक्रमण ने जान ले ली।

जानकारी के मुताबिक, दोनों मरीजों को शहर के दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। तीसरी लहर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

राहत की बात यह है कि 24 घंटे के भीतर 537 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है जिन्हें आइसोलेशन से छुट्टी दे दी गई है। 710 नए मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5632 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया के मुताबिक, शारीरिक दूरी और मास्क के लिए जारी निर्देशों के पालन में नागरिकों की लापरवाही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।

जान गंवाने वालों में 62 वर्षीय बुजुर्ग त्रिमूर्ति नगर दमोहनाका के रहने वाले थे। 20 जनवरी को सांस लेने में परेशानी और बुखार के चलते उन्हें भर्ती कराया गया था। वह हाई बीपी से भी पीड़ित थे। मंगलवार की रात उनकी मौत हो गई।

वहीं दूसरी मौत सिविल लाइंस निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की हुई। वे लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। चार दिन पहले निजी अस्पताल आशीष हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए थे। वहां कोविड जांच कराई गई जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। बुधवार को उनकी मौत हो गई।


Related





Exit mobile version