डनलप के नकली गद्दे बनाने के कारखाने पर पुलिस का छापा, 23 लाख की मशीन व गद्दे जब्त


माढोताल थाना की पुलिस ने नकली डनलप के गद्दे बनाने के कारखाने पर छापा मारकर लगभग 23 लाख रुपये के नकली गद्दे व इन्हें बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले मशीन जब्त किए हैं।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
dunlop-mattresses

जबलपुर। माढोताल थाना की पुलिस ने नकली डनलप के गद्दे बनाने के कारखाने पर छापा मारकर लगभग 23 लाख रुपये के नकली गद्दे व इन्हें बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले मशीन जब्त किए हैं।

जिले में हर तरह के अवैध कामों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसी के तहत थाना माढोताल पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि आकांक्षा मार्केट पेट्रोल पंप के बाजू में पाटन रोड पर गद्दों में रैपर लगाकर नकली डनलप के गद्दे अवैध लाभ अर्जित के उद्देश्य से बनाये जा रहे हैं।

मुखबिर ने जानकारी दी थी कि कुछ गद्दे छोटा हाथी वाहन में लोड किए जा रहे हैं और पुलिस ने तुरंत छापा मारा तो रंगे हाथो आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। तत्काल थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, उप निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, रविकरण, सहायक उप निरीक्षक उमलेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक मिश्रा, आरक्षक लखन, संदीप एवं सचिन की टीम दबिश देने के लिए रवाना हो गई।

कपूरचंद जैन (58 वर्ष) निवासी शिवनगर भवानी होटल के सामने विजयनगर के गोदाम पर छापा मारा गया तो गोदाम में डनलप कंपनी के रैपर लगाकर अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से नकली डनलप गद्दों का निर्माण कर बाजार में सप्लाई किया जाना पकड़ा गया।

दरअसल जब गोदाम मालिक कपूरचंद जैन से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी दी कि वह रैपर दिल्ली से बुलवाता है एवं गद्दे यहीं पर बनवाकर उनमें रैपर लगाकर मांग के अनुसार दुकानों में भेजते हैं।

डनलप के गद्दे निर्माण करने के संबंध में उनसे जब जरूरी दस्तावेज पेश करने को कहा गया तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। इस दौरान गोदाम में चैक करने पर काफी संख्या में डनलप तथा कई अन्य ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद हुए।

साथ ही साथ डनलप कंपनी के रैपर लगे 108 गद्दे गोदाम के बाहर खड़े छोटा हाथी एमपी20एलबी0502 में लोड पाया गया, जिनकी कीमत तकरीबन 3 लाख 24 रुपये है। पुलिस ने गद्दों से लोड छोटा हाथी वाहन जब्त कर लिया और कारखाने को सील कर दिया।

गोदाम मे रखे गद्दों की गिनती की गयी तो गोदाम के अंदर 245 गद्दे मिले जिनकी कीमत 13 लाख 20 हजार 500 रुपये के तथा गद्दे के निर्माण में उपयोग मे लाये जाने वाली लगभग 6 लाख 25 हजार रुपये कीमत की मशीनें मिलीं, जिन्हें जब्त करते हुए कपूरचंद जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 482, 483 एवं कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 एवं व्यापार चिन्ह अधिनियम 103, 104 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला दर्ज किया है।



Related