नरसिंहपुर पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश, 416 लीटर कच्ची शराब बरामद

ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
narsinghpur police
ठिकानों से अवैध कच्ची महुआ शराब लाहन को नष्ट करती पुलिस


नरसिंहपुर। उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से हुई दर्जनभर मौतों के बाद नरसिंहपुर पुलिस भी अलर्ट हो गई है और शुक्रवार को अवैध शराब की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ कई स्थानों पर दी।

पुलिस की इस दबिश में 416 लीटर महुआ का कच्ची शराब बरामद कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस ने विभिन्न थानों के अंतर्गत मुखबिरों की सूचना पर मौके पर ताबड़तोड़ दबिश दी, जिससे उसे कई स्थानों पर बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।

स्टेशनगंज पुलिस ने पांच आरोपियों से 284 लीटर शराब बरामद की। मुकेश उर्फ टिंकू कुचबंदिया रोसरा के कब्जे से 55 लीटर शराब बरामद हुई।

इसी तरह अलग-अलग मामलों में 4 महिलाओं से 229 लीटर शराब बरामद की गई। कोतवाली थाना अंतर्गत विजय कुचबंदिया से 31 लीटर और थाना गाडरवारा द्वारा 8 आरोपियों से 92 लीटर अवैध शराब बरामद की गई।

इसी तरह जगदीश वार्ड में राहुल कुचबंदिया से 60 लीटर, करेली पुलिस ने 9 आरोपियों से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 22 पाव देशी प्लेन व एक अन्य आरोपी रामबगस से 55 लीटर और 22 पाव देशी प्लेन तथा अन्य स्थानों पर 6 महिलाओं से करीब 30 लीटर अवैध शराब बरामद की।

पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) व 49 (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीओपी कौशल सिंह व अन्य थाना प्रभारी थानों के इंचार्ज इस मामले में सक्रिय रहे।


Related





Exit mobile version