भोपाल/इंदौर। बालाघाट के लांजी में पुलिस मुठभेड़ में महिला नक्सली समेत तीन नक्सलियों के ढेर होने की खबर है। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन नक्सलियों को घेरा है।
पुलिस एनकाउंटर में विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सली ढेर हुए हैं। पुलिस ने इनके पास से एके-47 बंदूकें बरामद की हैं।
15 लाख का डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश, एरिया कमांडर मनोज, महिला एरिया कमांडर रामे के मारे जाने की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। दोनों एरिया कमांडर पर भी 8-8 लाख का इनाम था।
मुठभेड़ बहेला थाना चौकी के लुहागड़ी जंगल में हुई। यह इलाका महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इस कार्रवाई को एएसपी बालाघाट ने लीड किया।
बालाघाट जिले के बहेला थाना इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 इनामी नक्सली मारे गए हैं।
हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी के मेंबर और 15 लाख के इनामी नक्सली नागेश और 8-8 लाख के इनामी एरिया कमांडर नक्सली मनोज और रामे को ढेर किया है।
पूरी पुलिस टीम को बधाई। pic.twitter.com/jeO7Cw6HhQ
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) June 20, 2022
हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी साथ रहे। पुलिस ने इनके पास से एके-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की है। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना है।
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है।
बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली मूवमेंट पहले के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा है। लांजी अति नक्सल प्रभावित इलाका है। लांजी से 15 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में मुठभेड़ हुई है।
Balaghat encounter | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan announces out-of-turn promotion and gallantry awards for the Police personnel who gunned down the three naxals.
(File photo) pic.twitter.com/Zn4kEqCJHI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 20, 2022
मुख्यमंत्री शिवराज बोले- अपराधियों को टिकट नहीं देगी भाजपा –
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के वार्ड 56 से पार्षद पद का टिकट देने के बाद रद्द करने पर कहा- कुख्यात अपराधियों को भाजपा टिकट नहीं देगी। अपराधी परिवार में टिकट मिलने की बात संज्ञान में आई, तो हमने उसे तत्काल रद्द किया।
सीएम चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। भाजपा स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है।
हमारी पार्टी का यह निर्देश और फैसला है कि हम राजनीति का अपराधिकरण नहीं होने देंगे। बता दें कि भाजपा ने इंदौर के वार्ड 56 से पहले गैंगस्टर युवराज उस्ताद की पत्नी को उम्मीदवार बनाया था।
कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया।
भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारे नेता, जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी और पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/clULSGKPSi
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 20, 2022
दुबई के नंबर से सांसद प्रज्ञा ही नहीं, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को भी मिली थी धमकी –
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को दुबई के जिस नंबर से धमकी मिली, उसी नंबर से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी धमकी मिली थी।
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में खुलासा हुआ है कि साध्वी प्रज्ञा और अपर्णा यादव को फोन पर एक ही नंबर से धमकी दी गई है। नंबर वीपीएन होने की वजह से पुलिस को बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बता दें कि वीपीएन यानी Virtual Private Network एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है, जो असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करती है। साथ ही यूजर की वास्तविक लोकेशन और पहचान को छुपाने में मदद करती है।
बता दें कि प्रज्ञा ठाकुर को हाल ही में धमकी भरा वॉट्सऐप कॉल आया था। धमकाने वाले ने खुद को दाऊद गिरोह का गुर्गा बताया था। वॉट्सऐप कॉल के जरिये ही अपर्णा यादव को 72 घंटों के अंदर एके-47 से हत्या करने की धमकी दी गई थी।
‘अग्निपथ’ पर आज भारत बंद का आह्वान, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस का पहरा –
सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसे देखते हुए भोपाल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
राजधानी के पांच रेलवे स्टेशन और चार बस स्टैंड के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। हालांकि, प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ या हंगामे का अलर्ट पुलिस को नहीं मिला है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
उपद्रव करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहरभर के थानों को भी अलर्ट किया गया है।
भीड़ पर रहेगी खास नजर –
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना जारी की है। इस योजना के विरोध में देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाएं कर चुके हैं।
पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर का कहना है कि भारत बंद को देखते हुए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, भोपाल रेलवे स्टेशन, मिसरोद रेलवे स्टेशन, निशातपुरा रेलवे स्टेशन और बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है।
आईएसबीटी, नादरा बस स्टैंड, हलालपुर बस स्टैंड और बैरसिया बस स्टैंड पुतली घर पर भी फोर्स तैनात रहेगी। पुलिस की नजर भीड़ पर होगी। भीड़ को स्टेशन और बस स्टैंड में प्रवेश करने से रोका जाएगा।
ग्वालियर में भी अलर्ट –
अग्निपथ स्कीम के विरोध में गुरुवार को ग्वालियर में उपद्रव के बाद 20 जून को दिल्ली में बंद और प्रदर्शन की सूचनाओं के चलते ग्वालियर में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है।
शहर में स्टेशन, बस स्टैंड, गोला का मंदिर सहित सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनातगी के लिए लगभग 300 का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। दिल्ली की और जाने वाली ट्रेन व बसों पर रविवार की रात से ही पुलिस निगरानी कर रही है।
एसएसपी अमित सांघी ने कहा कि किसी भी विरोधी को दिल्ली नहीं जाने देंगे और गड़बड़ी नहीं फैलाने देंगे।
ग्वालियर में मनचलों ने 12th टॉपर के न्यूड फोटो बनाए और सोशल मीडिया पर कर दिए वायरल –
ग्वालियर में 17 साल की छात्रा के फोटो एडिट (मॉर्फिंग) कर न्यूड बनाकर मनचलों ने सोशल मीडिया ग्रुप पर डाल दिए। लड़की ने बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए थे। इन्हीं फोटो के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की।
एक वॉट्सऐप ग्रुप से वायरल छात्रा के एडिटेड अश्लील फोटो कुछ ही देर में गांव भर के वॉट्सऐप ग्रुप्स में वायरल हो गए। मनचलों ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फोटो अपलोड कर दीं।
जब 12th टॉपर रही छात्रा के परिवार को पता चला तो उन्होंने अपने स्तर पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की। किसी ने जानकारी नहीं दी तो SSP अमित सांघी से शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है।