जबलपुरः सोमनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से निकला धुआं, मुसाफिरों में अफरा-तफरी


जबलपुर के पास साली चौका स्टेशन पर जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के एच-1 एसी कोच में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसे कुछ यात्रियों द्वारा देखा गया। इसके बाद यात्रियों ने साली चौका रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका।


ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
train-smokes-out

जबलपुर। जबलपुर के पास साली चौका स्टेशन पर जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस के एच-1 एसी कोच में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसे कुछ यात्रियों द्वारा देखा गया। इसके बाद यात्रियों ने साली चौका रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोका।

यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया कि कुछ समय पहले से जहरीला टाइप का दुआ एच-1 एसी फर्स्ट कोच से से आ रहा था। इस कोच में मात्र दो लोग थे जो कि सो रहे थे। जब उन्होंने महसूस किया कि कुछ जलने की बू आ रही है तब उन्होंने अफरा-तफरी में अपना कोच चेंज किया।

इसके बाद ही यात्रियों द्वारा गाड़ी को चेन पुलिंग कर साली चौका रेलवे स्टेशन पर रोका गया एवं गाड़ी के साले चौका स्टेशन पर रुकते ही स्टेशन मास्टर द्वारा अचानक गाड़ी रुक जाने की जानकारी दी गई। रेलवे के उच्च अधिकारी एवं रेल पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।

देखिये वीडियो – 

नगरपरिषद साली चौका से फायर ब्रिगेड बुलाया गया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि जब वह यहां पहुंचे तो गाड़ी की बोगी से धुआं निकल रहा था। अभी वर्तमान में लगभग एक घंटे से जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन साली चौका स्टेशन पर खड़ी रही।

यात्रियों में काफी भय का माहौल व्याप्त है। दूसरी तरफ, रेल प्रशासन जांच कर रहा है कि किन कारणों से आग लगी। डीआरडीए के कर्मचारी भी पहुंचे और धुआं निकलने की वजह को पता किया।

पूरी कार्रवाई के दौरान ट्रेन करीब एक घंटे तक यहां खड़ी रही जो दोपहर करीब एक बजकर 15 मिनट पर जबलपुर के लिए रवाना हुई।


Related





Exit mobile version