ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा- पत्नी ने ही कराई थी भाई और प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या


जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है और शुक्रवार को मीडिया के सामने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिलवाया था। इस हत्याकांड में उसका साथ उसके रिश्ते में एक भाई और प्रेमी ने दिया था।


DeshGaon
जबलपुर Updated On :
jabalpur-blind-case-solved

जबलपुर। जबलपुर के कैंट थाना अंतर्गत हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है और शुक्रवार को मीडिया के सामने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिलवाया था। इस हत्याकांड में उसका साथ उसके रिश्ते में एक भाई और प्रेमी ने दिया था।

बता दें कि 22 जनवरी को कैंट पुलिस थाने को नगर निगम में चपरासी के रूप में कार्यरत अरविंद उर्फ मंकी राजपूत (49 वर्ष) निवासी घमापुर का शव सुनसान इलाके में पड़ा मिला था। किसी ने सिर पर पत्थर मारकर उसकी जान ले ली थी।

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेजवाया और अज्ञात आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी मनीषा उर्फ बबली (30 वर्ष) का अपने रिश्तेदार भाई प्रदीप उर्फ विक्की पंडा और खेमचंद उर्फ टिंकू राज से संबंध हैं।

मनीषा व प्रदीप को पुलिस ने अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि मनीषा का खेमचंद के साथ प्रेम संबंध है। खेमचंद बेरोजगार है इसलिए योजना बनाई गई कि अरविंद की हत्या कर दी जाए ताकि अनुकंपा के आधार पर मनीषा को नौकरी मिल जाए और वह प्रेमी खेमचंद के साथ रह सके।

इसके बाद ही उन सबने मिलकर अरविंद को योजनाबद्ध तरीके से कत्ल कर दिया और उसकी लाश को मुर्गी ग्राउंड में ही छोड़ दिया। खेमचंद ने ही कत्ल को अंजाम दिया और ट्रेन पकड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी पत्नी मनीषा और रिश्ते में भाई प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है और फरार प्रेमी खेमचंद की तलाश कर रही है। अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में कैंट थाना प्रभारी विजय तिवारी, उप निरीक्षक कन्हैया चतुर्वेदी, जया तिवारी, आरक्षक खेमचंद प्रजापति, अजीत सिंह, साइबर सेल के नवनीत चक्रवती, महिला प्रधान आरक्षक विद्या ठाकुर, महिला आरक्षक प्रीति मिश्रा, कमला पटेल, प्रतिमा शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


Related





Exit mobile version