जबलपुर। जबलपुर यातायात पुलिस के माय ट्रैफिक माय सेफ्टी ऐप ने छिंदवाड़ा से आए यात्री के गुम हुए बैग को 30 मिनट में तलाश लिया।
बैग में कई आवश्यक दस्तावेज एवं अन्य जरूरी सामान रखे होने के कारण युवक ने पुलिस के ऐप का इस्तेमाल किया, जिसके बाद ऐप के माध्यम से पुलिस ने यात्री के बैग को तलाश लिया।
बैग वापस मिलते ही युवक ने जबलपुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस जबलपुर के ऐप की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।
देखें वीडियो –
बता दें कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा एवं तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अगम जैन द्वारा ‘माय ट्रैफिक माय सेफ्टी’ ऐप की शुरुआत की गई थी।
बुधवार को छिंदवाड़ा से जबलपुर आईएसबीटी पहुंचे युवक पंकज कुमार साहू दीनदयाल चौराहे से एक ऑटो में बैठकर तीनपत्ती चौक के लिए रवाना हुए थे।
पंकज ने ऑटो से उतरते वक्त ध्यान नहीं रखा कि उसका बैग ऑटो में ही छूट गया है। कुछ देर बाद उसे बैग का ध्यान आया, लेकिन तब तक ऑटो जा चुका था।
पंकज को ऑटो का अंतिम का नंबर 1526 याद था। पंकज ने ‘माय ट्रैफिक-माय सेफ्टी’ ऐप के माध्यम अपनी शिकायत दर्ज की, जिसके बाद जबलपुर यातायात पुलिस ने 1526 नंबर के ऑटो चालक को ट्रैस करते हुए उनके मोबाइल पर संपर्क किया।
1526 नंबर के ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसके ऑटो में एक बैग कोई यात्री भूल गया है। ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक से बैग लेते हुए यात्री पंकज को सुरक्षित वापस लौटा दिया।