जबलपुर: गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण का प्रयास करने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार


जबलपुर पुलिस को गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण करने के प्रयास में शामिल रहे दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।


ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Published On :
jabalpur-gas-agency-owner-son

जबलपुर। जबलपुर पुलिस को गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण करने के प्रयास में शामिल रहे दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है।

शहर के संजीवनी नगर पुलिस थाना के अंतर्गत 22 फरवरी को संदीप गैस एजेंसी संचालक के 17 वर्षीय बेटे सुजल कुसरे निवासी एचआईजीसी 96 सामुदायिक भवन के पास धनवंतरीनगर को 50 लाख रुपये की फिरौती हासिल करने के मकसद से कुछ बदमाशों द्वारा अपहृत करने का प्रयास किया गया था।

हालांकि, सुजल की तत्परता से उसके अपहरण का यह प्रयास विफल हो गया और आरोपियों को वहां से भागना पड़ा, लेकिन उनकी गाड़ियों के नंबर व घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, दो अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।

पीड़ित व उसके परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363, 511 के तहत अपराध संख्या 63/21 दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

पीड़ित सुजल कुसरे से विस्तार से घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो पुलिस को आरोपियों के बारे में कई जानकारी मिलीं।

इन जानकारियों के आधार पर पुलिस ने लक्की सिंह राजपूत (27 साल) पिता इंदर सिंह राजपूत निवासी गंगा मईया राधाकृष्ण स्कूल के पास व्हीएफजे रांझी, गोविंद प्रसाद कोल (27 साल) पिता स्व. करोडीलाल कोल निवासी गंगा मईया सेंट मैरी स्कूल के पीछे व्हीएफजे रांझी, आनंद दाहिया (20 साल) पिता श्रीनिवास दाहिया निवासी मडई भरत कालोनी व्हीएफजे रांझी तथा राहुल चौधरी (22 साल) पिता धनीराम चौधरी निवासी बजरंग नगर गंगा मईया व्हीएफजे रांझी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को इन आरोपियो के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई एक सफेद रंग की इनोवा कार एमपी20बीए5312, एवं दो मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, एयरटेल की दो सिम मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद मामले में धारा 364ए जोड़ दिया गया।

घटना में शामिल अन्य दो आरोपी सत्यम कुशवाहा एवं शिव पटेल घर से फरार मिले जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। 25 फरवरी को पुलिस ने मुखबिर से खबर मिलने के बाद घेराबंदी कर फरार आरोपी सत्यम कुशवाहा (20 साल) पिता शिवकुमार कुशवाहा निवासी इ्रदा नगर रांझी और शिव पटेल उर्फ बाबू (23 साल) पिता राजेश पटेल निवासी बजरंग नगर गंगा मैया रांझी को गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को 26 फरवरी को विधिवत कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिये जाने की कार्रवाई की जाएगी।


Related





Exit mobile version