जबलपुर। अवैध कामों में लिप्त माफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और नगर निगम के साथ जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम गौर में नदी के सौ मीटर के दायरे में किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
एसडीएम जबलपुर नमः शिवाय अरजरिया के मुताबिक, ग्राम गौर में होटल रैनबसेरा के संचालक मुन्ना सोनकर द्वारा गौर नदी के क्षेत्र में अवैध रूप से लॉन बना लिया गया था। साथ ही पास में बिना वैध अनुमति के रिहायशी भवन भी बनाया जा रहा था।
लगभग 49 हजार वर्गफुट भूमि पर नियम विरुद्ध किये गये इन निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह शुरू की गई।
एसडीएम जबलपुर के मुताबिक गौर नदी के कैचमेंट और हाई फ्लड लेवल क्षेत्र तथा रास्ता मद की जिस भूमि पर नगर निगम की बिना अनुमति के लॉन और भवन का निर्माण किया गया है, अकेले उस भूमि की कीमत ही आठ करोड़ रुपये के आसपास है।
वीडियो में देखिये कैसे की प्रशासन ने कार्रवाई –