अर्धनारीश्वर का भेष बनाकर पाखंडी बाबा ने युवती को बनाया हवस का शिकार


तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत पीपरवानी ग्राम की पहाड़ियों पर बने मृगन्नाथ धाम पर अर्धनारीश्वर का रूप बनाकर अखंड चैतन्य बापू के नाम से आशीष कश्यप नामक कथित बाबा ने धर्म की आड़ में युवती को हवस का शिकार बनाया।


ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
fake-baba-sex-scandal

नरसिंहपुर। कुछ ही दिनों पूर्व तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांदिया के एक कथित बाबा का ढोंग उजागर हुआ था, जो अब जेल की हवा खा रहा है। ठीक ऐसा ही एक और मामला तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत पीपरवानी ग्राम में भी सामने आया है।

यहां की पहाड़ियों पर बने मृगन्नाथ धाम पर अर्धनारीश्वर का रूप बनाकर अखंड चैतन्य बापू के नाम से आशीष कश्यप नामक कथित बाबा ने धर्म की आड़ में युवती को हवस का शिकार बनाया।

इस पाखंडी बाबा ने शादी का झांसा देकर धर्म की आड़ में पाखंड रचकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बनाकर इस पूरे क्षेत्र को बदनाम करने का घिनौना कृत्य किया है, जिसे तेंदूखेड़ा पुलिस ने युवती की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डेढ़ दशक पूर्व आया था क्षेत्र में –

उज्जैन के क्षिप्रा ग्राम का निवासी आशीष कश्यप इंदौर में पढ़ाई करने के उपरांत तेंदूखेड़ा क्षेत्र में भागकर आने के बाद पहले ग्राम काचरकोना में एक मंदिर पर रहने का निर्णय लिया था, लेकिन कुछ समय बाद वह मृगन्नाथ धाम जा पहुंचा और वहां रहने का निर्णय लिया।

यहां कभी चार माह तो कभी छह माह का निर्जला व्रत तो कभी कठोर साधना का स्वांग फैलाकर बंद कमरों में अनुष्ठान की आड़ लेकर धर्म के प्रति आस्था रखने वालो को भ्रमित करता रहा।

पीड़िता ने बताई आपबीती –

तीन-चार साल पहले इंदौर के आशीष कश्यप से अचानक मुलाकात और पूजा-पाठ से प्रभावित होकर संपर्क में आई पीड़ित युवती ने बताया कि पूजन-पाठ के सिलसिले में उक्त बाबा से काफी बातें होने लगी थीं।

धीरे-धीरे उससे संपर्क बढ़ा और बाबा ने मुझे शिष्या बना लिया। प्राकृतिक धरोहर से परिपूर्ण धाम भी आने-जाने का क्रम प्रारंभ हुआ, लेकिन कुछ दवाओं और जड़ी-बूटियों का सेवन कराकर हमारा दैहिक शोषण करने के साथ उसने शादी का झांसा भी दिया।

लेकिन, जब उसने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली तो हमने पुरजोर विरोध किया तो उसने हमें जान से मारने की धमकी दे डाली। किसी भी तरह वहां से भागी और जिला पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई।

जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ही तेंदूखेड़ा थाने में ही मामला कायम किया गया है। पीड़ित युवती ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त बाबा के और भी लड़कियों से संबंध हैं, लेकिन भय और बदनामी के कारण लड़कियां सामने नहीं आ पा रही हैं।

महिला की शिकायत पर उक्त आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जांच-पड़ताल की जा रही है।

– विपुल श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (नरसिंहपुर)

पीड़िता की शिकायत पर आशीष कश्यप उर्फ अखंड चैतन्य बापू के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2) के तहत मामला कायम कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

– मोहन्ती मरावी, एसडीओपी (तेंदूखेड़ा)


Related





Exit mobile version