जबलपुर। अकसर देखा गया है कि जब भी मोबाइल की बैटरी फूल जाती है तो कई बार उससे छेड़छाड़ की जाती है। कई दफा यह छेड़छाड़ जानलेवा भी साबित हो सकती है।
शहर के जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित एक मोबाइल की दुकान में खड़ा एक युवक मोबाइल की फूली हुई बैटरी से छेड़छाड़ करता है और अचानक ही वह बैटरी तेज धमाके के साथ फट जाती है।
इस पूरी घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पूरे दिन यह पूरी घटना लोगों के बीच चर्चा में बनी रही।
जबलपुर के जयंति कांप्लेक्स में एक मोबाइल शॉप में धमाका, चाइनीज आइटम्स से बचके रहें, मोबाइल की बैटरी देखकर खरीदें।@drnarottammisra @DGP_MP @jabalpurdm pic.twitter.com/RWgoDuCFfb
— Makarand Kale (@makarandkale) August 26, 2022
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक,
जयंती कॉम्पलेक्स में मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान में दुकानदार सामान्य रूप से बैठा था। दुकान के सामने खड़े ग्राहक और दुकानदार आपस में बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान दुकान के सामने खड़ा एक युवक दुकान के काउंटर पर एक मोबाइल की फूली हुई बैटरी को खुरच रहा होता है कि तभी अचानक बैटरी में तेज धमाका हुआ और बैटरी फट गई।
बैटरी फटने से काउंटर में आग का गुबार सा उठा। दुकानदार व ग्राहक अपनी जान बचाकर वहां से भागे। कुछ देर बाद देखा तो एक युवक के हाथ में मामूली चोट लगी थी।
बैटरी फटने की घटना से दहशत में आए लोग –
बैटरी फटने का धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानदार भी उसकी आवाज से दहल गए और मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई थी।
बताया जा रहा है कि बैटरी फटने के बाद तेजी से आग भी फैली थी, लेकिन दुकानदार का ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।