जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के ससुर डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा को जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। गुरुवार को राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
विश्वविद्यालय के मौजूदा कुलपति डॉ प्रदीप सिंह का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है और इसी दिन डॉ मिश्रा विश्वविद्यालय मैं कुलपति का पदभार संभालेंगे। डॉ पीके मिश्रा का कार्यकाल पांच साल का रहेगा। डॉ मिश्रा इसी विश्वविद्यालय से करीब ढाई साल पहले डायरेक्टर रिसर्च के पद से रिटायर हुए थे।
डॉ मिश्रा ने जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई की और फिर यहीं से पीएचडी भी की। इसके बाद वे जनेकृवि में ही असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए। वे यहां डायरेक्टर रिसर्च, डायरेक्टर फार्म से लेकर डीन फैकल्टी तक रहे।
खबरों के मुताबिक जनेकृवि के नए कुलपति के लिए अंतिम चरण में 12 नाम तय किए गए थे। इसमें जनेकृवि से डॉ. पीके मिश्रा का चयन हुआ।