कटनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा बोले- जीत की संभावना ही प्रत्याशी चयन की गाइडलाइन


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद वीडी शर्मा ने कटनी में मंगलवार को कहा कि जिस तरह मंडलों के चुनाव में 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा टिकट युवा चेहरों को दिए जाने को तरजीह दी जाएगी, लेकिन जीत की संभावना ही टिकट चयन में अहम होगी।


DeshGaon
जबलपुर Published On :
vd-sharma-in-katni

कटनी। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों में जीत का परचम लहरायेगी। यह कहा है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद वीडी शर्मा ने, जो मंगलवार को कटनी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न निकायों में महापौर एवं पार्षद के प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी प्रारंभिक गाइडलाइन तैयार कर चुकी है। केवल जीत की संभावना ही मुख्य होगी।

उन्होंने कहा कि पार्टी की यही कोशिश है कि युवा पीढ़ी को नगरीय निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए। जिस तरह मंडलों के चुनाव में 40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी उसी तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी ज्यादा से ज्यादा टिकट युवा चेहरों को दिए जाने को तरजीह दी जाएगी, लेकिन जीत की संभावना ही टिकट चयन में अहम होगी।

शर्मा ने बताया कि भाजपा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है और सभी जिलों में इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों के दौरे हो रहे हैं। संगठन की ताकत ही कार्यकर्ता हैं।

उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्षों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं, विद्वतजनों की राय लेकर ही पार्टी चुनाव के लिए चेहरे तय करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें बढ़ी हैं, किन्तु केंद्र सरकार महंगाई कम करने के तरीकों पर विचार कर रही है।

पूरा देश जब कोरोना संक्रमण से जूझ रहा था तब राहत के लिए केंद्र सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की। नागरिकों का यह दायित्व है कि संकट के समय सरकार का साथ दें।

उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ है, जिसके आधार पर सभी 45 वार्डों के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं से संवाद किया जा रहा है। यह तय किया गया है कि बूथ प्रभारी अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर बैठकें करेंगे और कार्यकर्ता के घर भोजन के माध्यम से संवाद स्थापित किया जाएगा।

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव एवं जिला मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला मौजूद रहे।


Related





Exit mobile version