पनागर से भाजपा विधायक तिवारी को फिर मिली सोशल मीडिया पर धमकी


– विधायक के समर्थक ने दर्ज कराई एफआईआर
– फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दी गई धमकी
– गोहलपुर पुलिस जांच में जुटी


DeshGaon
जबलपुर Updated On :
विधायक सुशील तिवारी


जबलपुर। पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदू को सोशल मीडिया पर धमकी दी गई है जिसके बाद विधायक के समर्थक ने गोहलपुर थाने में इसकी शिकायत की है और पुलिस ने इस पर एफआईआर दर्ज की है।

इससे पहले भी तिवारी को सोशल मीडिया पर फोन कर धमकी दी गई थी तब भी गोहलपुर थाने में ही एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है।

विधायक सुशील तिवारी की ओर से उनके समर्थक मृदुल पांडे ने गोहलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मृदुल पांडे के मुताबिक अभिलाष शुक्ला नाम की फेसबुक आईडी से विधायक सुशील तिवारी को धमकी दी गई है।

आरोपी ने काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 67 आईटी एक्ट, 294, 506 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

फर्जी नाम से बनाई गई है आईडीः

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कोई अभिलाष शुक्ला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर धमकी दे रहा है। पुलिस आईपी एड्रस की मदद से आरोपी तक पहुंचने की जुगत में जुटी है।

जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक, मामले में सायबर टीम के साथ गोहलपुर पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही आरोपी का पता लगा लेंगे।


Related





Exit mobile version