VIDEO: यह बाबा खद को बताता था हनुमान का अवतार, सरकार ने गिराया अवैध आश्रम


सुबह-सुबह पहले की सरकारों में मंत्री का दर्जा पाने वाले कंप्यूटर बाबा के आश्रम को जमींदोज किए जाने और फिर उनके जेल जाने की खबर आई तो अब खुद को हनुमान का अवतार बताने वाले एक और बाबा धर्मदेव का अतिक्रमण करके बनाए गए आश्रम को जमींदोज किए जाने की खबर आई है।


ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
baba dharmdev

नरसिंहपुर। रविवार का दिन मध्यप्रदेश के कुछ बाबाओं के लिए ठीक नहीं रहा। सुबह-सुबह पहले की सरकारों में मंत्री का दर्जा पाने वाले कंप्यूटर बाबा के आश्रम को जमींदोज किए जाने और फिर उनके जेल जाने की खबर आई तो अब खुद को हनुमान का अवतार बताने वाले एक और बाबा धर्मदेव का अतिक्रमण करके बनाए गए आश्रम को जमींदोज किए जाने की खबर आई है।

संन्यासी का वेष रखकर अश्लील हरकत करने के आरोपी और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले कथित बाबा धर्मदेव का आश्रम रविवार को तीन-तीन जेसीबी के पंजों से ध्वस्त कर दिया गया।

संत महात्मा बने रहने की आड़ में श्रद्धालुओं से छलावा करने वाले कथित बाबा धर्मदव उर्फ धर्मन्द्र दुबे का अतिक्रमण हटाने के लिए रविवार को प्रशासनिक अमला पुलिस बल के साथ ग्राम नादिया पहुंचा और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरू की।

प्रशासनिक अमले द्वारा पिछले 3-4 महीने से जेल में बंद कथित बाबा धर्मदव उर्फ धर्मन्द्र दुबे के द्वारा जमीन पर कब्जा किए गए मकान मारूति भवन को खाली कराया गया।

पुलिस में की गई शिकायत में आरोप है कि यह कथित बाबा मोबाइल के जरिये इसी मकान में ब्लूफिल्म बनाता था। सुआतला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नदिया में रहने वाले इस बाबा के खिलाफ 5 अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

बाबा धर्मदेव ने यहां बनाए मंदिर के बगल से ही सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान भी बनाया था। आरोप यह भी है कि बाबा महिलाओं व युवतियों से अश्लील हरकत करता था।

एसडीएम जीसी डेहरिया, एसडीओपी मोहंती मरावी, तहसीलदार लाल सिंह जगेत और अन्य टीम ने पहला मकान खाली कराने की कार्रवाई की। इसके बाद अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाया।

अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान बाबा के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें मकान खाली कराने के पहले कोई सूचना भी नहीं दी इसलिए वे लोग अपनी गृहस्थी का सामान लेकर कहां जाएंगे।

इस बाबत पूछे जाने पर एसडीएम डेहरिया ने बताया कि अतिक्रमकण हटाने के लिए संबंधित लोगों को पहले ही सूचना दे दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक जुलाई माह में सुआतला पुलिस ने दबिश देकर गांजा बरामद किया था। जांच-पड़ताल के बाद कुछ मामले दर्ज किए गए। दुष्कर्म और अश्लील फिल्म बनाने सहित 5 मामले दर्ज हैं।

मौके पर कलेक्टर वेदप्रकाश और एसपी अजय सिंह भी पहुंचे। इनके सामने ही तीन जेसीबी मशीन अतिक्रमण हटाने का कार्य कर रही थी।

जैसे ही यह चर्चा फैली कि नादिया बिल्हेरा वाले धर्मदास बाबा का मकान व अतिक्रमण हटाया जा रहा है, मौके पर देखने वाले लोगों की भीड़ उमड़ गई।

खुद को बतलाता था हनुमान का अवतार – 
सुआतला थाना अंतर्गत ग्राम नादिया बिलहरा में आश्रम बनाने वाला यह बाबा खुद को हनुमान का अवतार बतलाता था। हर मंगलवार और शनिवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी तो वह कुछ देर बंदर जैसी हरकतें करके यह प्रदर्शित करता था कि वह हनुमान का अवतार है।


Related





Exit mobile version