सहकर्मी ने हत्या के बाद पेटी में छिपाया था रजिस्ट्रार का शव, पांच दिन बाद मिली लाश


पुलिस की पूछताछ में हत्या के आरोपी सहकर्मी ने बताया कि गौरव का उसकी बीवी के बारे में अशोभनीय बातें करना उसे चुभ गया और उसने किराये के अपार्टमेंट में वास्तुशास्त्र की पूजा कराने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
जबलपुर Updated On :
regstrar-murder

जबलपुर। जबलपुर के गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज के रजिस्ट्रार गौरव गुप्ता (40 वर्ष) की हत्या का सनसनीखेज खुलासा सोमवार देर रात हुआ, जिसमें उसका हत्यारा कॉलेज का सहकर्मी ही निकला।

पुलिस की पूछताछ में हत्या के आरोपी सहकर्मी ने बताया कि गौरव का उसकी बीवी के बारे में अशोभनीय बातें करना उसे चुभ गया और उसने किराये के अपार्टमेंट में वास्तुशास्त्र की पूजा कराने के बहाने बुलाया और हत्या कर दी।

इतना ही नहीं हत्या के बाद गुरंदी से एक टीन की पेटी लाया और लाश को उसमें डाल कर फ्लैट में ताला लगाकर वहां से आ गया।  हत्या के तीसरे दिन गौरव की स्कूटी हाऊबाग स्टेशन के पीछे झाड़ियों में छोड़ आया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को बरामद किया था।

वह पेटी सहित लाश को ठिकाने लगाने वाला था लेकिन पुलिस द्वारा की गई पूछताछ से घबरा गया और जहर खाकर निजी अस्पताल में भर्ती हो गया। अस्पताल में भर्ती होने पर उसने बताया कि पत्नी विवाद के कारण उसने ऐसा किया। गौरव के परिजन भी पहले दिन से चंदन पर संदेह व्यक्त कर रहे थे।

registrar-murder-accused

पुलिस ने रात में उसे अस्पताल से हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गौरव की हत्या की बात स्वीकार कर ली।

जानकारी के अनुसार, गोकलपुर रांझी निवासी चंदन सिंह गोरखपुर थाने से 300 मीटर की दूरी पर हाथीताल स्थित द्वारका अपार्टमेंट की पहली मंजिल में ए-3 अपार्टमेंट को किराये से लिया था।
लव मैरिज करने वाला चंदन पत्नी और घर की शांति के लिए गौरव गुप्ता से पूजा-पाठ भी करा चुका था क्योंकि गौरव गुप्ता को ज्योतिषी की जानकारी थी।

25 नवंबर को गौरव ने चंदन की पत्नी के बारे में कुछ बुरा बोल दिया था, जो चंदन को चुभ गई। इसके बाद से ही वह गौरव की हत्या करने का मौका ढूंढ़ने लगा था।

registrar-murder-weapon

आरोपी चंदन सिंह की निशादेही पर पेटी मे रखा गौरव गुप्ता का शव, खून लगा चाकू रखा मिला, एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर बरामद किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवाया गया।

खून लगा चाकू, मोबाइल, जैकेट को जब्त कर आईपीसी की धारा 302 व 201 के तहत केस दर्ज कर आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्न्यातार कर लिया गया। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।



Related