वकील ने दिल पर ले लिया अक्षय कुमार का डायलॉग


फिल्म के हीरो अक्षय कुमार, जी एंटरटेनमेंट के सुभाष चंद्रा, डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई, लेखक विपुल के रावल, फिल्म कलाकार अंगद देसाई, सिटी प्राईड सिनेमा हॉल, सिटी मॉल कटनी के मालिक सुरेश गुप्ता सहित कुछ अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है।


DeshGaon
जबलपुर Published On :

अभिनेता अक्षय कुमार की एक बात को कटनी के एक वकील ने दिल पर ले लिया है। अक्षय की साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म रुस्तम के पांच साल बाद कटनी के वकील मनोज गुप्ता ने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति उठाई है।

उन्होंने इस बारे में एक याचिका अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में लगाई है। जिस पर फिल्म के हीरो अक्षय कुमार, जी एंटरटेनमेंट के सुभाष चंद्रा, डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई, लेखक विपुल के रावल, फिल्म कलाकार अंगद देसाई, सिटी प्राईड सिनेमा हॉल, सिटी मॉल कटनी के मालिक सुरेश गुप्ता सहित कुछ अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। अदालत ने इन सभी को दस मार्च को हाजिर होने को कहा है।

फिल्म के एक सीन में वकीलों के लिये बेशर्म शब्द का प्रयोग किया था।  गुप्ता ने अपने साथी अंशु मिश्रा के साथ फिल्म देखी थी। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक दृश्य में हीरो अक्षय कुमार द्वारा दूसरे कलाकार अनंग देवाई से जिरह की जा रही है और उसमें वकील के लिए बेशर्म शब्द प्रयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि बेशर्म शब्द किसी भी व्यक्ति की विधिक कार्य प्रणाली को चुनौती देने वाला और उसकी ख्याति को कम करता है। वकील के लिए बेशर्म शब्द का प्रयोग करने से समस्त वकीलों एवं फरियादी की मानहानि हुई। इसलिए फरियादी ने अदालत से फिल्म से जुड़े जिम्मेदार लोगों को दंडित किए जाने की गुहार लगाई है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश ने 10 मार्च 2021 को सुनवाई के दौरान पेशी संबंधी नोटिस जारी किया है। फरियादी के वकील मिथलेश जैन ने बताया कि 500, 501, 502 भादंवि के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए परिवाद में सभी धाराएं जमानती है। इनमें दो साल की सजा या फिर जुर्माने का प्रावधान है।

इनपुटः दैनिक भास्कर


Related





Exit mobile version