CM के बेटे कार्तिकेय के सामने इंदौर के युवा नेता पहली बार दिखाएंगे अपना दम


सीएम के बेटे कार्तिकेय के आने से पहले ही शहर के युवा नेताओं ने अपनी-अपनी टीम तैयार कर ली है और वह कल कार्तिकेय के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाएंगे कि उनकी टीम कितनी मजबूत है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
karthikeya-chouhan

विनय यादव, इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान भी अब राजनिति में सक्रिय हो गए हैं। रविवार को इंदौर में आयोजित युवा कुंभ में शामिल होने के लिए कार्तिकेय चौहान आ रहे हैं।

सीएम के बेटे कार्तिकेय के आने से पहले ही शहर के युवा नेताओं ने अपनी-अपनी टीम तैयार कर ली है और वह कल कार्तिकेय के सामने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाएंगे कि उनकी टीम कितनी मजबूत है।

इस कार्यक्रम के साथ-साथ अब इंदौर शहर के युवा नेता भी कार्तिकेय की टीम में जुड़ने की भरपूर कोशिश करेंगे क्योंकि कार्तिकेय युवा चेहरा हैं और मुख्यमंत्री के बेटे भी हैं। इससे युवा नेताओं को अब नई उम्मीदें भी होंगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी शामिल होंगे।

पार्षद उम्मीदवार दिखाएंगे दम –
इस युवा कुंभ में भाजपा की ओर से जो भी पार्षद टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वह भी कहीं पीछे नहीं हटने वाले हैं। वह भी अपनी टीम दिखाकर पार्षद टिकट के प्रबल दावेदार होने का दावा करने वाले हैं।

युवा कुंभ पर भाजपा की क्या राजनीति?
युवा कुंभ कर भाजपा अब कौन सी राजनीति करने जा रही है? इसका अंदाजा लगाना अभी मुश्किल होगा क्योंकि इस युवा कुंभ में पहली बार नया व बड़ा चेहरा सामने आ रहा है।

कार्तिकेय भी हैं लाइन में –
हमेशा से कहा जाता है कि नेता का बेटा भी नेता ही बनेगा। यह बात आज फिर सच साबित होते नजर आ रही है। कार्तिकेय भी अन्य नेताओं के बेटे को यह कहना चाह रहे हैं कि मैं भी लाइन में हूं। पिता के नाम के साथ कार्तिकेय को भी भाजपाइयों का अभी से अच्छा साथ मिलने लगा है जिससे अन्य नेताओं के बेटों के बीच यह गंभीर विषय बन रहा है।


Related





Exit mobile version