इंदौर। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। उक्त महिला एक फैक्ट्री में मज़दूरी करती थी। घटना बुधवार सुबह की है जब वह कोहरे के बीच अपने घर के फैक्ट्री की ओर जा रही थी। इसी बीच एक रेल्वे पुलिया के नीचे धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर तीन पीथमपुर के कुम्हार भट्टा क्षेत्र में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई। काम पर जाते समय सुबह छह बजे निर्माणाधीन रेल्वे ट्रेक पर पुलिया के पास अज्ञात आरोपियों ने उस पर धारदार हथियारों से निर्ममता पूर्वक हमला किया। इसके बाद कुछ उजाला हुआ तो लोगों को महिला का शव नज़र आया और उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी।
ख़बर मिलने पर सागौर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह भदौरिया अपने स्टाफ एवं महिला पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुचे। घटनास्थल पर पड़े महिला के शव का निरीक्षण करने पर शरीर पर चोट के कई निशान नजर आ रहे थे। पुलिस ने फिर एसएसएल टीम को सूचना देकर मौके पर बुलायाय़
एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरेदे ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीथमपुर भेजा। शव की शिनाख्त अर्चना पति लक्ष्मी प्रसाद पटेल उम्र 45 साल हाल निवासी कुम्हार भट्टा के रुप में की गई। महिला यहां अपने पति व बच्चों के साथ रहती थी और मूल रूप से शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। महिला सेक्टर 3 में कपड़े बनाने वाली कंपनी स्थित प्रतिभा सिंटेक्स में काम करती है जबकि उनके पति यहां सुरक्षा कर्मी का काम करते हैं