कोरोना से पति की मौत के बाद महिला हॉस्पिटल की 9वीं मंजिल से कूदी, मौत


इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल क्षेत्र स्थित शैल्बी हॉस्पिटल की नौंवीं से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका का पति कोरोना पॉजिटिव था जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-suicide-corona

इंदौर। इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के मालवा मिल क्षेत्र स्थित शैल्बी हॉस्पिटल की नौंवीं से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका का पति कोरोना पॉजिटिव था जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था।

इलाज के दौरान महिला के पति की मौत हो गई थी जिससे दुखी होकर उसने हॉस्पिटल की 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। तुकोगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

कनाड़िया क्षेत्र में रहने वाले राहुल जैन कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटीव आ गए थे जिनको शैल्बी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जहां रविवार को इलाज के दौरान राहुल जैन की मौत हो गयी थी।

राहुल जैन की पत्नी खुशबू जैन भी हॉस्पिटल में मौजूद थीं। जैसे ही खुशबू के पति राहुल जैन की कोरोना से मौत हुई, वैसे ही राहुल जैन की पत्नी खुशबू ने हॉस्पिटल की 9वीं मंजिल से कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली।

मौके पर पहुंची तुकोगंज पुलिस ने बताया कि शाम को खुशबू नाम की महिला ने हॉस्पिटल की 9वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। खुशबू का पति राहुल कोरोना पॉजिटिव था जिसकी मौत का पता चलते ही खुशबू ये बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुशबू ने अस्पताल की नौंवीं मंज़िल पर पहुंचकर छलांग लगा दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

तुकोगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया और जांच शुरू कर दी। बता दें कि इससे पहले राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने भी पति की कोरोना से मौत होने के बाद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी।



Related