कोरोना ने तोड़ दिये बहुत से अरमान, शादियां भी अब रस्म अदायगी ही होंगी…


मौजूदा हालात में शादियों में एक बार फिर बंदिश लगी हुई। ऐसे में वे नौजवान भी परेशान हैं जो अपनी शादी को लेकर काफी दिनों से सपने देख रहे थे।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। देश के कई हिस्सों सहित मध्यप्रदेश भी इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। यहां स्थिति बेहद ख़तरनाक हो चुकी है। फरवरी के महीने तक लग रहा था कि कोरोना खत्म हो रहा है लेकिन संक्रमण फैलाने वाला यह वायरस फिर लौटा और इस बार और भी ज्यादा भयंकर तरीके से।

लॉकडाउन लागू है और लोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। इनमें वे लोग भी हैं जिन्होंने अपने बच्चों की शादियां तय कर दी थीं और उसकी तैयारियां महीनों पहले से शुरू कर दी थीं।

मौजूदा हालात में शादियों में एक बार फिर बंदिश लगी हुई। ऐसे में वे नौजवान भी परेशान हैं जो अपनी शादी को लेकर काफी दिनों से सपने देख रहे थे। इंदौर में जिन घरों पर शादियों की तैयारियां चल रही थीं वे अब असमंजस में हैं।

शादी जैसे किसी भी आयोजन की अनुमति फिलहाल जिला प्रशासन नहीं दे रहा है और अन्य दिनों में भी पचास लोग ही शादियों में आ सकेंगे।

सुदामा नगर में रहने वाला शुक्ला परिवार भी इसे लेकर परेशान है। यहां डॉक्टर बेटी की शादी के लिए गार्डन और रिसॉर्ट की बुकिंग के साथ ही कैटरिंग आदि की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। शादी के कार्ड भी छपने की तैयारी में थे लेकिन हालिया लॉकडाउन ने शुक्ला परिवार के सपनों को जैसे नज़र लगा दी है।

डॉ. निवेदिता शुक्ला की शादी की 29 और 30 अप्रैल को होने वाली है। ऐसे में परिवार अब बेहद कम लोगों की मौजूदगी में शादी करने को मजबूर है।

यही हाल बहुत से दूसरे परिवारों का भी है। ग्रामीण इलाकों में कई शादियां हैं। बहुत से परिवारों ने बताया कि उनके कार्ड मार्च में ही बांटे जा चुके हैं और बहुत सी बुकिंग भी कर दी गई है ऐसे में अब शादी को छोटे रूप में ही करना होगा।


Related





Exit mobile version