इंदौर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर इंटेलिजेंस और इंदौर पुलिस ने रविवार रात को शहर के चंदन नगर के रहने वाले व 2018 में PFI की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा वांटेड आतंकी सरफराज मेमन को गिरफ्तार किया है।
खुफिया रिपोर्ट में सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया था कि 12 साल हांगकांग में रहा सरफराज पाकिस्तान और चीन से आतंकी ट्रेनिंग लेकर आया है और भारत में बड़ा हमला करने की फिराक में है।
बताया जा रहा है कि यह खुफिया जानकारी खुद तालिबान ने एनआईए को मेल करके भेजी थी। इस ईमेल में आतंकी सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश से मुंबई में सरफराज मेमन (40) के सक्रिय रहने और बड़ी घटना करने की चेतावनी दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, अब मुंबई का आतंकवाद विरोधी दस्ता (एटीएस) सरफराज से पूछताछ करेगा। एनआईए ने गुप्त इनपुट के बाद मुंबई पुलिस को मेमन के बारे में सूचना दी थी। एनआईए को जानकारी मिली थी कि वह मुंबई का रहने वाला है।
इस अलर्ट के बाद मुंबई एटीएस हरकत में आई जिसके बाद पता चला कि वांटेड आतंकी सरफराज मेमन मूलत: ग्रीन पार्क कालोनी (चंदन नगर) स्थित फातमा अपार्टमेंट का रहने वाला है। चंदन नगर थाना पुलिस पहुंची तो पहले उसके माता-पिता को हिरासत में लिया जिसके बाद देर रात वह स्वयं थाने आया।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सरफराज की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि सोमवार को मुंबई पुलिस और एऩआईए की तरफ से इंदौर पुलिस को एक इनपुट मिला था, जिसमें सरफराज के मुंबई में संदिग्ध परिस्थितयों में घूमने की बात सामने आई थी।
NIA के इनपुट के आधार पर इंदौर पुलिस ने
सरफराज मेमन को हिरासत में लिया है। पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।शांति के टापू मध्यप्रदेश में कानून का राज है और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा। pic.twitter.com/kO8MidWUiM
— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) February 28, 2023
सरफराज मेमन इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है। वह लंबे समय से खजराना इलाके की मस्जिद के पास रह रहा था। उसने यहां मेडिकल स्टोर भी खोल लिया था। वह कई भाषाओं का जानकार है।
सरफराज ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि उसने हांगकांग में चाइनीज महिला से शादी की थी। उससे विवाद के बाद से वह यहां आ गया था। यहां भारत में भी उसने चार शादियां की हैं। सभी से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
सरफराज ने शुरुआती पूछताछ में पुलिस को कहा कि किसी ने बदला लेने के लिए फर्जी ईमेल भेजा है इसलिए पुलिस ईमेल की भी जांच कर रही है।
पुलिस व खफिया एजेंसियां उससे बार-बार विदेश जाने के बारे में पूछताछ कर रही हैं। सरफराज को स्पेनिश, चीनी और इंग्लिश आती है और उसका पासपोर्ट भी हांगकांग से जारी हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, सरफराज मेमन पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग ले चुका है। 12 साल हांगकांग में रहा और कई दफा चीन गया। सरफराज तालिबान में स्पेशल ट्रेनिंग करने के बाद भारत में मूवमेंट कर रहा था।