स्वैच्छिक लॉकडाउन बेअसर, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही अब आने को है असली लॉकडाउन


महू में किसी तरह से इस स्वैच्छिक लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिला। सुबह से ही दुकानें खुली रहीं इस बीच उन कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद की हुईं थीं जिन्होंने एसडीएम अभिलाष मिश्रा के सामने अपनी ओर से लॉकडाउन की पेशकश की थी। 


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू तहसील में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है और फिलहाल इस तहसील में मिल रहे संक्रमित प्रदेश के कई बड़े शहरों से भी ज्यादा हैं। बुधवार को संक्रमितों की संख्या 124 रही और गुरुवार दोपहर तक करीब 50संक्रमित बताए जा रहे हैं हालांकि सही आंकड़ा रात को जारी होने वाले स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से सामने आएगा। इसके अलावा शासन ने कोरोना संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक का लॉकडाउन लगाने का फैसला पहले ही ले लिया है।

इस बीच पिछले दिनों महू को लेकर प्रदेश भर में चर्चा हुई। वजह थी यहां के व्यापारियों के द्वारा एकजुट होकर गुरुवार सुबह से मंगलवार सुबह तक स्वैच्छिक लॉकडाउन के लिये लिया गया फैसला था। गुरुवार सुबह इंतज़ार था कि व्यापारियों का बुलाया गया ये स्वैच्छिक लॉडाउन कितना कारगर होता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

महू में किसी तरह से इस स्वैच्छिक लॉकडाउन का कोई असर देखने को नहीं मिला। सुबह से ही दुकानें खुली रहीं इस बीच उन कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद की हुईं थीं जिन्होंने एसडीएम अभिलाष मिश्रा के सामने अपनी ओर से लॉकडाउन की पेशकश की थी।

उस बैठक में मौजूद रहे शहर भाजपा के अध्यक्ष और व्यापारी संघ के पियुष अग्रवाल के मुताबिक लॉकडाउन की पेशकश करने वाले सभी व्यापारियों ने अपनी बात निभाई है और अपनी दुकानें बंद रखीं हैं लेकिन ज्यादातर बाज़ार खुला रहा ऐसे में वे कुछ नहीं कर सकते थे।

वहीं कोरोना के संक्रमण की बात करें तो शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोदरिया, गवलीपलासिया जैसे गांव फिलहाल ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं। वहीं शहरी इलाके में संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।

सैन्य संस्थानों से भी संक्रमण फैलने की ख़बरें आ रहीं हैं। आर्मी वॉर कॉलेज में भी यही हाल है। बताया जाता है कि महू में एक बड़े सैन्य अधिकारी संक्रमित हैं। इसके अलावा कई दूसरे संक्रमितों का इलाज मिलेट्री अस्पताल में जारी है।

महू में फिलहाल रेमेडिसिवर इंग्जेक्शन कुछ मात्रा में उपलब्ध है लेकिन यह उन्हीं मरीज़ों को दिया जा रहा है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा ज़रूरत है।


Related





Exit mobile version