तेंदुए को मार डालना चाहते थे ग्रामीण, वन विभाग ने पहले लोगों को शांत किया फिर तेंदुए को किया बेहोश


तेंदुआ बाड़े में घुसा और एक घर में जाकर सो गया


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू में बीती रात मांगलिया घोड़ा खुर्द गांव के पास एक तेंदुआ बाड़े में घुसा और फिर वहीं सो गया। इसके बाद सुबह एक महिला ने देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और फिर तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। ग्रामीण तेंदुआ को मारकर भगाना चाहते थे लेकिन इसी दौरान  वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इन्हें पहले ग्रामीणों को शांत कराना पड़ा और फिर तेंदुए को। तेंदुए को बेहोश कर वन विभाग अपने साथ ले आया है।

चोरल डैम के पास ग्राम घोड़ा में बीती रात एक तेंदुआ आ गया और रात को ग्रामीण के घर में बारे में दुबक कर सो गया। सुबह  घर की महिला जब दूध निकालने के लिए उठी तो उसने तेंदुए को देखा। महिला ने घबराकर इसकी खबर सभी को दी। इस बाड़े में बकरा-बकरी और भैंस बंधे हुए थे जिन्हें तेंदुए ने निशाना बना कर घायल कर दिया। घर के लोगों ने उसे उसी कमरे में बंद कर दिया और बाहर से दरवाज़ा लगा दिया। इसके बाद पास के गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां पहुंच गए। लोगों ने इसी दौरान महू वन विभाग को खबर दे दी। इसके साथ इंदौर से रेस्क्यू दल भी मौके पर पहुंच गया। लेकिन इस दौरान ग्रामीण हाथों में कुल्हाड़ी लाडवा पत्थर लेकर बैठे थे यह चाहते थे कि कि पत्थर हथियारों से हमला कर उसे जंगल में वापस भगा दिया जाए। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझाया कि ऐसा करना काफी खतरनाक था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को बताया कि उसे अगर मारने की कोशिश की तो उल्टा हमला कर देगा। इसके बाद वन विभाग ने उसे बेहोश कर निकाला और फिर अपने साथ महू ले गए।


Related





Exit mobile version