टीका आपके लिये… गरीबों को मुफ़्त है वैक्सीन, निजी अस्पतालों में लग रहा ढ़ाई सौ रुपये का शुल्क


तय कार्यक्रम के अनुसार 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के उम्र के ऐसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान उन बुजुर्गों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई जो शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। 


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। मार्च की पहली तारीख़ यानी आज से वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए जाने हैं। इसकी तैयारी हो चुकी है। इंदौर शहर में सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरु हो चुका है।  निजी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण के लिये 250 रुपए देने पड़े रहे हैं, जबकि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर यह मुफ्त है।

हालांकि  पिछले साल 28 सीटों पर उपचुनावों से ठीक पहले 22 अक्टूबर महीने में सरकार ये कह चुकी है कि प्रदेश के गरीब नागरिकों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसकी घोषणा की थी। सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है लेकिन इसके लिए निजी अस्पतालों को भी अधिकृत किया जा गया है जो इसके लिये शुल्क ले रहे हैं।

इंदौर में सोमवार सुबह 10 बजे से आम नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरु हुआ। इससे पहले सुबह नौ बजे ही अस्पतालों में लोग पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। तय कार्यक्रम के अनुसार 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के उम्र के ऐसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस दौरान उन बुजुर्गों को ज्यादा प्राथमिकता दी गई जो शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं।

जिले में टीकाकरण कार्यक्रम के लिये इंदौर शहर के दो और महू के एक सरकारी अस्पताल को चिन्हित किया गया है।  इसके साथ ही शहर के सात निजी अस्पतालों को भी इस काम के लिये तय किया गया है। यहां टीकाकरण करवाने पर मरीज़ को  250 रुपए का शुल्क देना होगा। इसमें से 100 रुपये निजी अस्पताल प्रबंधन रखेगा और 150 रुपये सरकार  को देने होंगे।

हालांकि टीकाकरण के लिए मरीज़ों से पैसे लिये जाने पर कांग्रेस पार्टी के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे वादा खिलाफी बताया है।

हालांकि इस मामले में सरकार की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह केवल तीन ही  ट्वीट किये जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की वैक्सीन लगवाने के लिये उन्हें लीडर बताया, बंगाल चुनावों में प्रचार के दौरान अपनी रैली का वीडियो शेयर किया और बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर बधाई दी।

 


Related





Exit mobile version