कॉलोनियों में हो रहा टीकाकरण, 121 ने लगवाई वैक्सीन


टीकाकरण हेतु आने वाले रहवासियों को शुरुआती दौर के बाद कोई इंतजार नही करना पड़ा। जो रहवासी टीकाकरण केंद्र पर ऊपर चढ़ने में असमर्थ थे उनको नीचे जाकर ही टीका लगाया गया।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। शहर में कोरोना जितनी तेजी से फैल रहा है उतनी ही तेज़ी से लोग वैक्सीनेशन के लिए भी जा रहे हैं। प्रशासन के अलावा लोग भी इसके लिए बेहद जागरुक हैं। कॉलोनियों में टीकाकरण के शिविर लगाए जा रहे हैं।

शहर में कैट रोड स्थित ट्रेसर फेंटेसी कॉलोनी में बुधवार को निशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 45 वर्ष एवं इससे अधिक आयुवर्ग के 121 रहवासियों ने कोविशिल्ड वेक्सीन का प्रथम डोज़ सफलता पूर्वक लिया। शिविर में कॉलोनी की 87 वर्षीय राजावती को भी टीका लगाया गया। शिविर की व्यवस्था कालोनी के युवाओं द्वारा की गई थी।

टीकाकरण हेतु आने वाले रहवासियों को शुरुआती दौर के बाद कोई इंतजार नही करना पड़ा। जो रहवासी टीकाकरण केंद्र पर ऊपर चढ़ने में असमर्थ थे उनको नीचे जाकर ही टीका लगाया गया। रहवासियों में टीकाकरण के लिए एक दिन पूर्व से ही खासा उत्साह था, 85 रजिस्ट्रेशन मंगलवार शाम को ही हो चुके थे।

निःशुल्क शिविर जनपद अधिकारी किरण गोदले के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर में कालोनी के डॉ. योगेश सिंगारे, विक्की मालवीय, रितु यादव, लीना मारोठ, आलोक गुप्ता, राम पाटीदार, गिरीश पाटीदार, कुलदीप त्यागी, अमित शर्मा, प्रवीण रोहिला आदि रहवासियों का सहयोग रहा।

विक्की मालवीय ने बताया कि हमने आकलन किया था कि 100 से अधिक टीकाकरण होगा और इतनी ही व्यवस्था लाने का आग्रह टीकाकरण की टीम से किया था, उम्मीद से अधिक 121 लोगो को टीका लगाया गया। शिविर में टीकाकरण को स्वास्थ्य विभाग से डॉ.ज्योति साकल्ले, बी.एल.ओ. नीता दुबे , पूजा भावसार एवं मधु दोईदो (दोनों आशा कार्यकर्ता) ने सम्पन्न करवाया। जिन रहवासियों ने टीकाकरण करवाया है उनको सलाह दी गई है कि वो हल्का बुखार आने पर एक पैरासिटामोल टेबलेट लें।



Related