इंदौर। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर कुछ नई तैयारी कर रहा है। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब सभी वार्डों में कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र तैयार किये जाएंगे। यह केंद्रव केवल पैंतालीस वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए होंगे। जिसकी घोषणा राज्य सरकार की ओर से पिछले दिनों की गई थी।
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति कोविड-19 टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि जल्दी सभी वार्डों में एक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे। @healthminmp #COVID19 #IndoreFightsCorona #LargestVaccineDrive #CoronaVaccine pic.twitter.com/i0vBjWT68m
— Collector Indore (@IndoreCollector) March 30, 2021
वहीं मंगलवार को इंदौर कमिश्नर ने कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोरोना के दौरान सामने आ रहीं चुनौतियों और इनसे निपटने के इंतज़ामों पर चर्चा की गई।
संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा अभी कमिश्नर कार्यालय में कोरोना के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा कर रहे हैं कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह भी बैठक में मौजूद है। @IndoreCollector @JansamparkMP @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/GL0H76mtOw
— Indore Commissioner (@comindore) March 30, 2021
प्रदेश में वैक्सीनेश का काम तेजी से किया जा रहा है। देश में एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश में इस उम्र के करीब 1.18 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होगा। ऐसे में हर दिन करीब दो लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है।
इस बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में 56,119 नए कोरोना संक्रमित मिले। 36,983 ठीक हुए और 266 की मौत हो गई है। सक्रिय मरीज़ों की संख्या में 18,883 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। देश में अब तक करीब 1.20 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। करीब 1.13 करोड़ ठीक हो चुके हैं। 1.62 लाख ने जान गंवाई है और 5.37 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे देश में मिले कुल संक्रमित के 78.56% मामले (44,157 केस) महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में मिले। इन्हीं 6 राज्यों में देश के कुल एक्टिव केस के 79% हैं। इन राज्यों में फिलहाल 4.25 लाख लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।