इंदौरः स्कूल फीस आधी करने को लेकर सेंट रैफल स्कूल के बाहर पैरेंट्स का हंगामा


अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में बच्चों की क्लास नहीं लग रही है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से पूरी फीस वसूल रहा है जबकि बच्चों को सारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। इंदौर के सेंट रैफल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक सोमवार को स्कूल पहुंचे और मांग की कि जब क्लास नहीं लग रही है तो फीस को पचास फीसदी कम किया जाए।

अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में बच्चों की क्लास नहीं लग रही है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से पूरी फीस वसूल रहा है जबकि बच्चों को सारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

इतना ही नहीं अभिभावकों का यह भी आरोप था कि स्कूल फीस नहीं भरने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लासेस से वंचित कर रहा है। स्कूल रिजल्ट्स भी उन्हीं बच्चों को भेज रहा है जिन्होंने पूरी स्कूल फीस भरी है।

कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है, इसलिए अभिभावक 50 फीसदी फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर अभिभावक स्कूल पहुंचे थे, लेकिन प्रबंधन के बाहर आकर बात नहीं करने पर जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। मामले को बढ़ता देख पुलिस भी स्कूल पहुंची।


Related





Exit mobile version