महू में धर्म परिवर्तन के शक में हंगामा और तोड़फोड़


बजरंगदल के लोगों पर तोड़फोड़ का आरोप, पुलिस बल तैनात


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। रामनवमी की रात महू में बजरंगदल के लोगों ने एक मकान में जमकर तोड़फोड़ की। यहां धर्म परिवर्तन के आरोप में यह हंगामा हुआ। घटना रात करीब सवा ग्यारह बजे की है जब खान कॉलोनी में स्थित एक मकान में कुछ लोगों का सामूहिक भोजन चल रहा था इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता यहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान मौके पर तोड़फोड़ की गई और पीड़ितों के मुताबिक उनके साथ खासी मारपीट भी हुई। इस दौरान 3 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद से ही मौके पर पुलिस तैनात है।

 

बताया गया है कि यहां धर्म परिवर्तन को लेकर कोई बैठक चल रही थी जिसके बारे में बजरंग दल के लोगों को जानकारी मिली थी। जिस भवन में यह भोजन का आयोजन किया गया था वह रवि उपाध्याय नामक किसी व्यक्ति का बताया जाता है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए संगीता उपाध्याय नाम की महिला ने बताया कि जिस समय यह हमला हुआ उस समय इस कार्यक्रम में करीब 20 लोग मौजूद थे।

महिला ने दावा किया कि यहां किसी भी तरह का धर्म परिवर्तन या दूसरा गैर कानूनी काम नहीं चल रहा था जिसे लेकर कोई आपत्ति उठाई जाती।

 

महिला के मुताबिक कार्यक्रम में महू के अलावा खरगोन से भी लोग पहुंचे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।


Related





Exit mobile version