मध्यभारत अस्पताल में मरीज़ की मौत के बाद हंगामा, परिजनों का आरोप आईवी के चलते गई जान


महू के इस अस्पताल में मरीज की मौत के बाद खासा हंगामा हुआ। कई मरीज़ आईवी लगाए जाने से डर गए और दूसरे अस्पतालों में चले गए। हालांकि जिस आईवी पर आरोप लगाए जा रहे थे उसकी एक्सपायरी साल 2027 तक की है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

महू के शासकीय मध्य भारत अस्पताल में एक मरीज की संदिग्ध मौत और अन्य मरीजों की हालत बिगड़ने से हंगामा मच गया। घटना के अनुसार, महेंद्र मिश्रा, उम्र 30 साल, निवासी सागर कुटी, को दोपहर 2 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें आईवी ड्रिप दी गई, लेकिन अचानक शाम 5 बजे उनकी तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में हंगामा होने लगा और यह स्थिति काफी देर तक जारी रही। खबर फैलते ही स्थानीय एसडीएम और अन्य अधिकारी पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंच गए थे।

मौत की खबर फैलते ही, अस्पताल में भर्ती अन्य 5 से 7 मरीजों की हालत भी बिगड़ गई। इनमें से कई मरीजों ने तुरंत अस्पताल छोड़कर निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए चले गए। यहां अस्पताल के मरीजों में घबराहट देखने को मिली दरअसल मरीज़ इस बात से परेशान थे कि उन्हें आईवी ड्रिप दी जा रही है और इसी से एक मरीज़ की मौत हो गई है।

हालांकि जो डॉक्टर के अनुसार इसकी संभावना काफी कम जताई जा रही है क्योंकि जिस बैच की आईवी ड्रिप महेंद्र मिश्रा नाम के मरीज़ को दी गई थी उसकी एक्सपायरी साल 2027 तक है।

महू में इसी बैच की आईवी एक मरीज़ को लगाई गई थी। इस आईवी में एक्सपायरी डेट काफी समय है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम चरण सिंह जी हुड्डा, नायब तहसीलदार और अस्पताल प्रभारी हंसराज वर्मा ने स्थिति की जांच की।

रिपोर्ट के अनुसार, मरीजों को जो आईवी ड्रिप दी गई थी, वह हाल ही में प्राप्त की गई थी। इसे जप्त कर लिया गया है और जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही और अन्य समस्याओं के बारे में एसडीएम को शिकायत की। एसडीएम चड्ढा ने दवाइयों को जप्त करने और अस्पताल में किसी भी नई दवा का उपयोग न करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत आवेदन के बिना कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है, इसलिए परिजनों से आवेदन देने की अपील की गई है।


Related





Exit mobile version