महाकाल मंदिर के पुजारी की कोरोना से मौत, अंतिम संस्कार में उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां


कोरोना संक्रमित पुजारी की मौत के बाद उनका शव इंदौर से उज्जैन लाकर अंतिम संस्कार करने की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि कोरोना से मौत के बाद शव को परिवार को नहीं सौंपा जाएगा। वहीं शव का अंतिम संस्कार निगमकर्मी और स्वास्थकर्मी करेंगे।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
chandra-mohan-guru

उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के पुजारी चंद्र मोहन गुरु की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं मंदिर के दो अन्य पुजारी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद महाकाल सहित सभी मंदिरों के पट बंद करा दिए हैं। 19 अप्रैल की सुबह के बाद ही इस पर फैसला होगा।

दूसरी करफ, शहर में 19 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। यह जानकारी उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया दे चुके हैं। हालांकि, कलेक्टर के आदेश आना शेष हैं।

कोरोना से बचाव के लिए महाकाल प्रबंधन समिति द्वारा महारुद्राभिषेक व महामृत्युंजय जाप करवाया जा रहा है, जो 11 दिनों तक चलेगा। उधर महाकाल मंदिर में सैनिटाइजेशन करवाया जा रहा है।

महाकाल मंदिर के पुजारियों में इस समाचार के बाद शोक की लहर छा गई है। अभिषेक के दौरान पुजारियों और पुरोहितों ने चंद्र मोहन गुरु के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।

कोरोना से मौत के बाद उज्जैन ले आए शव, उड़ी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां –

कोरोना संक्रमित पुजारी की मौत के बाद उनका शव इंदौर से उज्जैन लाकर अंतिम संस्कार करने की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि कोरोना से मौत के बाद शव को परिवार को नहीं सौंपा जाएगा। वहीं शव का अंतिम संस्कार निगमकर्मी और स्वास्थकर्मी करेंगे।

इसके साथ ही जिस शहर में संक्रमित मरीज की मौत हुई है शव का अंतिम संस्कार भी उसी शहर में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जाएगा।

हालांकि, महाकाल मंदिर में पुजारी चंद्र मोहन गुरु की मौत के मामले में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी। पुजारी की मौत इंदौर में होने के बाद भी शव को उज्जैन ले आया गया।

इतना ही नहीं, कोरोना संक्रमितों के शव के लिए उज्जैन प्रशासन ने त्रिवेणी घाट सुरक्षित किया है, लेकिन पुजारी की मौत के बाद शव का उज्जैन के चक्रतीर्थ घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस पूरे मामले में जब उज्जैन कलेक्टर से मीडिया ने जानकरी मांगी तो उन्होंने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया और कहा कि दिखवाते हैं कि क्या मामला है।



Related