महू (इंदौर)। रविवार की सुबह महू के बोहरा समाज के लोगों के लिए बुरी खबर लेकर आया क्योंकि रविवार की सुबह बोहरा समाज के दो व्यापारियों की जुलवानिया में हुए सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, महू के चार व्यापारी मुर्तुजा बूटवाला, हुसैन नुरी, काइद और मुस्तफा बेगवाला अपने एक मित्र की शादी में शामिल होने के लिए अपनी कार से ही मुंबई गए थे।
रविवार अलसुबह वहां से वापस लौटते समय सेंधवा के पहले जुलवानिया में अचानक किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर खेत में उतर गई और वहां एक टीलेनुमा पत्थर से टकरा गई।
दुर्घटना में मुस्तफा बेगवाला की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुर्तुजा बूटवाला की एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कार नंबर एमपी09डब्ल्यूई2153 से मुर्तुजा बूटवाला, हुसैन नुरी, काइद और मुस्तफा बेगवाला शुक्रवार को अपने मित्र की शादी में मुंबई गए थे और शनिवार को महू के लिए वापस निकले थे।
कार मुर्तुजा बूटवाला ही चला रहे थे और तकरीबन चार से साढ़े चार बजे के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क के पास के एक खेत में उतर गई और वहां एक बड़े टीलानुमा पत्थर से गाड़ी टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि मुस्तफा बेगवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जुलवानिया के बोहरा समाजजनों ने एंबुलेंस से हुसैन नूरी को महू और मुर्तुजा बूटवाला और काइद को एमवाय अस्पताल भेजा।
एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान मुर्तुजा बूटवाला की भी मौत हो गई जबकि काइद का वहां फिलहाल इलाज चल रहा है। हुसैन नुरी को भी महू के एक निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है,जहां वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।