एमवाय अस्पताल में कोरोना संक्रमित युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


इसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई और दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
indore-my-hospital-rape

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के एमवाय अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमित युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। जब महिला ने हिम्मत दिखाते हुए चीखना शुरू किया तब जाकर दोनो दरिंदे मौके से भाग खड़े हुए।

इंदौर के एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड में दुष्कर्म करने के प्रयास की घटना 4 से 5 मई की दरमियानी रात की है। बताया जा रहा है कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती कोरोना संक्रमित है और उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया था।

यहां 4 मई की रात को युवती के साथ दो वार्ड बॉय ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। योजना के मुताबिक, दोनो ही वहशी दरिंदों ने पहले वार्ड की लाइट (बिजली) बंद कर दी। इसके बाद दोनों ने कोरोना संक्रमित युवती से रेप करने की कोशिश की।

हालांकि जब वो ये वारदात को अंजाम देने के लिए युवती को निर्वस्त्र करने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान युवती जोर से चीखी और चिल्लाई तो अस्पताल में हड़कंप मच गया जिसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।

इधर, न्यू चेस्ट वार्ड के इंचार्ज डॉ. अभय पालीवाल को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने संयोगितागंज थाने पर शिकायत की। इधर, पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी हृदेश और शुभम के खिलाफ धारा 354 के तहत छेड़छाड़ का केस दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक, दोनो ही वार्ड बॉय यूडीएस कंपनी के जरिये ठेके पर एमवाय अस्पताल में कार्यरत थे और जब कंपनी के मैनेजर अमन को इस बात का पता चला तो उसने मामला दबाने की कोशिश की थी।

फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुरुवार शाम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले संयोगितागंज थाने से एसआई विशेष अनुमति लेकर पहुंची और युवती के बयान लिए। इधर, युवती के परिजनों में घटना को लेकर खासा आक्रोश है।

इस पूरे मामले में शांति मंच द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसके बाद मामला दबाने को लेकर कोर्ट ने सरकार से जबाव मांगा है।

इंदौर के पूर्वी क्षेत्र के एसपी आशुतोष बागरी ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि एमवाय अस्पताल के चेस्ट वार्ड में कोरोना संक्रमित भर्ती है और 4 से 5 की दरमियानी रात को यूडीएस कंपनी के दो वार्ड बॉय ने पूरे वार्ड की लाइट बंद कर दी और महिला के साथ गंभीर रूप से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया, जिसे लेकर अस्पताल प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई और दोनों फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इंदौर एसपी ने बताया कि जितने भी लोग प्रायवेट ठेके पर रखे गए हैं। अब पुलिस उनका वेरिफिकेशन करेगी ताकि आगे से इस तरह की वारदात सामने न आये।


Related





Exit mobile version