इंदौर। शहर के निजी स्कूल में मंगलवार से एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु हुआ। दि सिका मांटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का तीन दिवसीय इंडक्शन नाम के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने भाग लिया। साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन द्वारा संचालित मांटेसरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सांघी कॉलोनी में स्थित है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साउथ इंडियन कल्चरल एसोसिएशन की डायरेक्टर डॉ उषा कृष्णन थीं। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित वर्कशॉप में बच्चों के व्यवहार के मनोविज्ञान को समझने की जरूरत पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन को समझने के बाद ही उन्हें अच्छी तरह से शिक्षित किया जा सकता है।
अतिथि परिचय सिका प्री प्राइमरी स्कूल की हेडमिस्ट्रेस स्वाति जैन ने दिया। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल प्राची गर्ग ने क्रिएटिव थिंकिंग पर प्रेजेंटेशन दिया। मुख्य अतिथि का स्वागत सिका एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पद्मिनी खजांची ने किया। सिका54 स्कूल की हेडमिस्ट्रेस एस कलावती ने आभार प्रदर्शन किया।