इंदौरः आसमान में 42 मिनट तक चक्कर काटते रहे तीन जहाज, जानिए वजह


इंदौर में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया होने के कारण विजिबिलिटी ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से एयर एशिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट, इंडिगो की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट और एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :
indore-airport-in-dense-fog

इंदौर। इंदौर के आसमान में सोमवार सुबह तीन फ्लाइट तकरीबन 42 मिनट तक चक्कर काटती रहीं और एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हुईं। सोमवार की सुबह शहर के आसमान में छाए घने कोहरे के कारण ऐसा हुआ।

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया होने के कारण विजिबिलिटी ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से एयर एशिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट (IAD752) , इंडिगो की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट (IGO 2403) और एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर फ्लाइट (AIC707) अपने निर्धारित समय पर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग नहीं कर पाई।

इसकी वजह से ये तीनों ही फ्लाइट्स इंदौर के आसमान में पौन घंटे तक चक्कर काटती रहीं। यह तो भला हो कि इसकी वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई।

एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विजिबिलिटी ठीक होने के बाद एयर एशिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट (IAD752)  42 मिनट तक हवा में रही। वहीं, इंडिगो की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट (IGO 2403) 45 मिनट तक चक्कर काटती रही जबकि एयर इंडिया की मुंबई-इंदौर फ्लाइट (AIC707)  ने भी 45 मिनट देरी से लैंड किया।


Related





Exit mobile version