इन्फेंट्री मैराथन में दौड़े हजारों धावक, जोश और उत्साह से भरा हुआ आयोजन


इन्फेंट्री दिवस के तहत हुआ आयोजन, दौड़े हजारों सैनिक और नागरिक, तीन साल की बच्ची से लेकर 80 साल के बुज़ुर्ग तक उत्साह से हुए शामिल


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू छावनी में इन्फेंट्री एंट्री डे के अवसर पर आयोजित हजारों सैनिकों ने भाग लिया। यह मैराथन 3 वर्गों में आयोजित हुई। इस मैराथन दौड़ में 8 साल के बालक से लेकर 80 साल के वृद्ध ने भी भाग लिया।

द इन्फेंट्री मैराथन रनबीर 4.0 में रविवार 4000 से अधिक युवाओं महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। तीन श्रेणियों में हुई इस मैराथन दौड़ में विजेताओं को सेना के पूर्व अधिकारियों ने पुरस्कार भी प्रदान किया।

सेना के गैरिसन मैदान पर आयोजित रविवार की सुबह 5 बजे से ही धावकों और दर्शकों की भीड़ जमा हो गई थी। मैराथन में 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर तथा 21 किलोमीटर की तीन श्रेणियां थीं।

आयोजन के दौरान सेना के माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर ने भी मैदान के ऊपर उड़ान भर कर उत्साह भरा जबकि दौड़ के बाद इन हेलीकॉप्टरों से आसमान से फूल भी बरसाए।

इस आयोजन में निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

मैराथन के पहले जोश भरने के लिए म्यूजिक और डांस शो का आयोजन हुआ। वहीं दर्शकों के लिए सेना द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आम नागरिक आए।

इन्फेंट्री दिवस के अवसर पर सेना द्वारा मैराथन दौड़ का यह दूसरा साल था। इस दौड़ में भाग लेने वाले धावकों को सेना द्वारा विशेष टी-शर्ट वार्ड नंबर सीट दी गई थी।

 

 

इस दौड़ में सबसे छोटी उम्र की धावक 3 साल 3 महीने की नंदनी थीं तो वहीं 77 वर्ष की महिलाएं और 80 के पुरुष भी दौड़ रहे थे।



Related