ऐसा गुज़र रहा इंदौर में इस साल का पहला लॉक डाउन, सड़कों पर छाया है सन्नाटा


शहर के राजवाड़ा क्षेत्र पर सन्नाटा पसरा रहा। यही हाल   विजयनगर, बापट चौराहा, देवास नाका, भंवरकुआ, बाणगंगा, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, चंदन नगर, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी, तीन इमली सहित शहर के आंतरिक स्थानों पर भी देखने को मिला।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। राज्य सरकार ने इंदौर सहित भोपाल और जबलपुर में रविवार को लॉक डाउन लगाया है।  इन तीनों शहरों में 21 मार्च रविवार का पहला लॉक डाउन रहा।  शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक 36 घण्टे का लॉक डाउन लगाया गया है। इस दौरान सड़कों को देखकर सालभर पहले शुरु हुए लॉकडाउन की यादें ताज़ा हो गईं।

इस दौरान पुलिस खासी सक्रिय रही लेकिन  11 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती  शुरू कर दी। इसके पहले पुलिस की टीम के अलग-अलग दल शहर के प्रमुख चौराहों और स्थानों पर बैरिकेडिंग कर हर आने जाने वाले से उनके बाहर निकलने का कारण पूछती नजर आई तो कई स्थानों पर फिजूल में घर से बाहर निकले युवाओं को डांट फटकार लगाकर उन्हें वापस घर जाने को मजबूर कर दिया।

शहर के राजवाड़ा क्षेत्र पर सन्नाटा पसरा रहा। यही हाल   विजयनगर, बापट चौराहा, देवास नाका, भंवरकुआ, बाणगंगा, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी, चंदन नगर, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी, तीन इमली सहित शहर के आंतरिक स्थानों पर भी देखने को मिला।

हालांकि लॉक डाउन के बीच चहलकदमी पीएससी परीक्षार्थियों की देखने को मिली जो बसों और रिक्शा  के जरिये अपने परिजनों के साथ पीएससी की परीक्षा देने इंदौर पहुंचे। उनकी मदद के लिए कुछ ऑटो और सिटी बस चल रहे थे।

बता दें कि शहर के 13 केंद्रों में पीएससी की एग्जाम संचालित को जा रही है और हर केंद्र पर बकायदा प्रतिभागियों के प्रवेश पत्र दिखाने पर ही उन्हें सिटी बसों में प्रवेश मिला। परीक्षाकेंद्र पर  तापमान की  जांच भी की गई और उन्हें सेनेटाइज किया गया।

वहीं बाहर से ट्रेन और बसों के जरिये आने वाले यात्रियों को भी उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए बस और रिक्शा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तैयार रही। इधर, कई यात्री लॉक डाउन से अनभिज्ञ नजर आए और वे पैदल ही आगे बढ़ गए। इसके अलावा इंदौर से बाहर जाने वाली बसें खाली रहीं जिसके चलते ड्रायवर व कंडक्टर परेशान दिखाई दिए। इस बीच लोगों में यह आशंका भी प्रबल रही कि कहीं सरकार फिर पिछले साल की तरह लॉक डाउन न लगा दे। हालांकि फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है और राज्य सरकार इसके बारे में पहले इंकार कर चुकी है।

 


Related





Exit mobile version