गांवों में भी मिलेगा सबसे तेज़ इंटरनेट, दुनिया के सबसे रईस एलन मस्क की योजना में इंदौर भी शामिल


स्टारलिंक भी पहले पहले अपनी इंटरनेट सेवा केवल कनेक्शन लेने पर मुफ्त में दे रही है। ऐसा ही रिलायंस ने भी किया था। जिसके बाद दूसरी कंपनियों के पैर बाजार से उखड़ गए और जियो धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा के दाम बढ़ाती रही।


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। भारत में इंटरनेट और डेटा की दुनिया एक बार फिर बदलने वाली है। इस बार इंटरनेट की स्पीड पहले से कहीं ज्यादा और बेहतर गुणवत्ता की होगी। दुनिया के सबसे रईस एलोन मस्क यह तकनकी लेकर भारत आ रहे हैं।

ज़ाहिर है उनके आने यह इंडस्ट्री पूरी तरह बदल जाएगी। मस्क की कंपनी स्पेसएक्स- स्टार लिंक की उपग्रह-आधारित इंटरनेट सेवा है और फिलहाल यह बीटा-परीक्षण चरण में है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी सीधे उपग्रहों के माध्यम से प्रदान की जाएगी जो स्पेसएक्स अंतरिक्ष में लॉन्च करेगी।

यह  कंपनी अंतरिक्ष में सबसे अधिक सैटालाइट स्थापित करने वाली कंपनी है। उनकी कंपनी ने अब तक एक हजार सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित कर दिये हैं उनका लक्ष्य बारह हज़ार सैटेलाइट अंतरिक्ष में पहुंचाने का है। स्टारलिंक कंनपी के सैटेलाइट, दूसरे सैटेलाइट की तुलना में पृथ्वी से 60 गुना अधिक नज़दीक हैं।

स्टार लिंक कंपनी का दावा है कि उनका इंटरनेट भारत में 50 से 150 एमबीपीएस की स्पीड से चलेगा। इसके लिए प्रीबुकिंग भी शुरु हो चुकी हैं। हालांकि फिलहाल भारत में कुछेक स्थानों पर ही यह सेवा शुरु होगी। प्री बुकिंग के लिए 99 डॉलर यानी करीब 7200 रुपये देने होंगे। फिलहाल उपलब्ध जानकारी के आधार पर हाईस्पीड इंटरनेट की यह सेवा साल भर के लिये होगी।  इसकी प्री बुकिंग स्टारलिंक की वेबसाइट https://www.starlink.com/ पर  की जा सकती है।

इसके ऐवज़ में कंपनी अपना काम शुरु करने के बाद ग्राहक को केबल, ट्रायपॉड और एक यंत्र देगी जो सीधे हाईस्पीड इंटरनेट को रिसीव करेगा।  स्टार लिंक का इरादा एक साल में ही अपने इंटरनेट की स्पीड दो गुनी यानी लगभग 300 एमबीपीएस करने का है।

फिलहाल भारत में बापूनगर, अहमदाबाद और इंडियन कॉफी हाउस रोड इंदौर में ही प्री बुकिंग शुरु की गई है। यह बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। हालांकि भारत में आने के बाद स्टारलिंक अपना दायरा और बढ़ाएगा। कंपनी के मालिक के एलन मस्क मुताबिक वे दुनिया भर के रिमोट इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं।

स्टारलिंक के आने पर भारत में सबसे ज्यादा खतरा दूसरे इंटरनेट प्रोवाइडर को होगा। भारत में फिलहाल रिलायंस जियो के अलावा एयरटेल और आईडिया जैसी कंपनियां भी अपनी सेवाएं दे रहीं हैं। रिलायंस जियो फिलहाल सबसे बड़ी प्रावाइडर कंपनी है। जिसके पास 65 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं।

स्टारलिंक भी पहले पहले अपनी इंटरनेट सेवा केवल कनेक्शन लेने पर मुफ्त में दे रही है। ऐसा ही रिलायंस ने भी किया था। जिसके बाद दूसरी कंपनियों के पैर बाजार से उखड़ गए और जियो धीरे-धीरे इंटरनेट सेवा के दाम बढ़ाती रही। ऐसे में अब संभावना है कि  स्टार लिंक भी इसी तरह भारतीय बाजार में कदम रखेगा।

 


Related





Exit mobile version