नगरीय निकाय चुनाव पर तेज़ हुई ज़ुबानी जंग, साधौ के बयान पर सिलावट का पलटवार


कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय शुक्ला को प्रत्याशी घोषित करने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है वह संजय शुक्ला को बनाएं या किसी और को ।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में राजनीति चरम पर है और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने महापौर प्रत्याशी की घोषणा समय से पहले करने पर फिलहाल, राजनीति के मैदान में फ्रंटफुट पर आकर खेलना शुरू कर दिया है। हालांकि जल्दबाजी में कांग्रेस की निकाय चुनाव प्रभारी द्वारा इंदौर पूर्व महापौर को लेकर दिए एक कथित बयान से हलचल है। जिसमें पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने इंदौर की निवृत्तमान महापौर के कम बोलने को लेकर तंज़ कसा है। इस पर पुराने कांग्रेसी और पिछले वर्ष भाजपा में शामिल होकर मंत्री बने तुलसी सिलावट ने इसे कांग्रेस की महिलाओं को लेकर कमज़ोर सोच बताई है।

उन्होंने कहा है कि  यह बड़े दुःख की बात है कि एक मुख्यमंत्री बेटी की पूजा करते है तो पूर्व मुख्यमंत्री महिला को आयटम बोलते है। वहीं एक महिला होकर एक महिला के लिए गलत बोलना ठीक नही है क्योंकि कुछ बाते उन पर भी लागू होती है।

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय शुक्ला को प्रत्याशी घोषित करने पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है वह संजय शुक्ला को बनाएं या किसी और को ।

 

इधर, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के संजय शुक्ला के सामने कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़वाने के बात पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि कांग्रेस के पास एक प्रत्याशी है जबकि हमारे (भाजपा) पास नेताओ की कमी नहीं है और कैलाश जी हमारे देश के नेता है। वही मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि हम डंके की चोट पर पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव जीत रहे है और इंदौर में तो कांग्रेस की जमानत ज़प्त होगी।


Related





Exit mobile version