अभियान कायाकल्प की सूची में आने के लिए दल ने अस्पताल का दौरा


अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुधारने का अभियान है कायाकल्प, 71 प्रतिशत अंक लाना ज़रुरी


DeshGaon
इन्दौर Published On :

इंदौर। प्रदेश शासन के आदेशानुसार ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत सभी शासकीय अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर मार्किंग की जा रही है इस सूची में आने के लिए महू शासकीय अस्पताल का भी दल ने दौरा कर यहां की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने साफ सफाई के अलावा व्यवस्थाओं व सुविधाओं का मूल्यांकन किया। इस दौरान डॉक्टर हंसराज वर्मा ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दिखाईं।

मंगलवार को ऑपरेशन कायाकल्प अभियान के तहत खरगोन से आए दो डॉक्टरों के एक दल ने शासकीय मध्य भारत अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दल में डॉक्टर हंसा पाटीदार व डॉक्टर प्रतीक प्रापरे शामिल थे। दोनों अधिकारियों ने करीब 3 घंटे तक महू के शासकीय अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, रोगियों को दी जाने वाली सुविधाएं, ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान नर्सों से ऑपरेशन थिएटर के अंदर अनेक व्यवस्थाओं एवं उपकरणों के बारे में भी पूछा गया। इसके अलावा अस्पताल में सुरक्षा इंतज़ामों की भी पड़ताल की गई। दल ने यहां पर रखे अग्निशमन यंत्रों के बारे में जानकारी ली तथा उसकी एक्सपायरी डेट भी देखी। दोनों चिकित्सकों ने निरीक्षण कक्ष तथा भोजन कक्ष के बाहर लगे सूचना पटल की भी जानकारी ली।इसका अभियान की सूची में आने के लिए 71% से अधिक अंक लाने हैं इसके बाद ही शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें पचास हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व 7 नवंबर को शुरुआती निरीक्षण में महू तहसील के सभी अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने 71% अंक प्राप्त किए थे लेकिन मंगलवार का दौरा निर्णायक दौरा था जिसमें यह इतने ही अंक आना अनिवार्य है।

 


Related





Exit mobile version