अस्पताल की अंदरुनी कलह भोपाल और इंदौर पहुंची, आज होगी जिला व स्थानीय प्रभारी की इंदौर में पेशी


समय से दो घंटे देरी से आना और समय के एक पूर्व 1 घंटे पूर्व घर चले जाना आम बात हो गई है। शाम को तो कोई चिकित्सक अस्पताल में आता ही नहीं है जबकि नियमानुसार सभी चिकित्सकों को एक घंटे अस्पताल में बैठना अनिवार्य है।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

महू के शासकीय अस्पताल में चिकित्सकों के बीच चल रही अंदरूनी कलह लगातार बढ़ती जा रही है। एक दूसरे की शिकायत भोपाल और इंदौर तक पहुंच चुकी जिसे अब विभाग में गंभीरता से लिया है और आज बुधवार को जिला स्वास्थ्य अधिकारी व स्थानीय अस्पताल प्रभारी को तालाब के लिए इंदौर बुलाया है।

महू के शासकीय अस्पताल में चिकित्सकों के आपसी विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व एक चिकित्सक ने भोपाल जाकर शिकायतों अवस्थाओं का पुलिंदा अधिकारियों को सौंप कर कार्रवाई की बात की जबकि दूसरे चिकित्सक ने भोपाल शिकायत करने वाले चिकित्सक की सारी जानकारी व शिकायत है। इन शिकायतों का पुलिंदा इंदौर कलेक्टर को सौंप कर कार्यवाही की मांग की।

अस्पताल में चल रही है आपसी लड़ाई तथा अवस्थाओं का खामियाजा नागरिकों भुगतना पड़ रहा है चिकित्सक किसी भी नियम का पालन नहीं करते हैं। समय से दो घंटे देरी से आना और समय के एक पूर्व 1 घंटे पूर्व घर चले जाना आम बात हो गई है। शाम को तो कोई चिकित्सक अस्पताल में आता ही नहीं है जबकि नियमानुसार सभी चिकित्सकों को 1 घंटे अस्पताल में बैठना अनिवार्य है।

चिकित्सकों का विवाद अब सार्वजनिक हो गया है । जिससे यहां आने वाले रोगी भी पूरी तरह वाकिफ हो गए हैं। इन विवादों और अवस्थाओं के चलते पूरी जानकारी इंदौर और भोपाल तक पहुंच चुकी है क्योंकि इंदौर में बैठे जिला स्वास्थ्य अधिकारी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करते। अब भोपाल में बैठे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन शिकायतों और अव्यवस्थाओं को गंभीरता से लिया तथा जांच कर कार्रवाई करने की बात इंदौर में बैठे अधिकारियों को कही।

इसके अलावा इस अस्पताल में पदस्थ अनेक कर्मचारी जो अपने मूल्य कार्य को छोड़ कर अन्य कार्य कर रहे हैं इसकी भी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी गई है।

सूत्रों की मानें तो इस अस्पताल में चल रही अवस्थाओं व आपसी विवाद की जानकारी के लिए क्षेत्रीय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर आर सी पनीता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी आर एस सेतिया तथा महू शासकीय अस्पताल के प्रभारी योगेश सिंगारे को इंदौर तलब किया है। बुधवार के दोपहर 3 बजे दोनों अधिकारियों को इंदौर में हाजिर होकर पूरी जानकारी देने को कहा गया है ।इसके बाद पूरी रिपोर्ट कलेक्टर तथा स्वास्थ्य विभाग भोपाल को भेजी जाएगी जहां से उचित कार्रवाई होने की उम्मीद है।


Related





Exit mobile version