मप्र में भाजपा के एक और स्थानीय नेता की हत्या का मामला सामने आया है। यह हत्या फिर इंदौर में ही हुई है और मृतक नेता प्रदेश के बड़े मंत्री और पूर्व संगठन महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी है। इससे पहले जून महीने में भाजयुमो नेता मोनू कल्याणे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब इन एक और भाजपा नेता की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है।
जंगल में संदिग्ध हालत में मिली लाशः रविवार से लापता पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला की लाश इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर चोरल नदी के किनारे पड़ी हुई मिली, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है। मृतक को कैलाश विजयवर्गीय का करीबी समर्थक बताया जा रहा है।
गाय की तलाश में दिलीप गया था जंगलः मृतक का नाम पहले भी घोटाले में सामने आया था। सिमरोल पुलिस के अनुसार, रविवार को पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला की गुमशुदगी की शिकायत उनके भाई मुकेश ने दर्ज करवाई थी। बताया जाता है कि दिलीप की गाय जंगल में गई थी और वापस नहीं लौटी। उसी को खोजने के लिए दिलीप जंगल में गए थे। इसके बाद से उनका फोन भी बंद जा रहा था। परिजनों ने जंगल में तलाश की, मगर वे नहीं मिले।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत की वजह का खुलासाः सोमवार सुबह चोरल नदी के किनारे दिलीप की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। दिलीप के शरीर पर घाव के निशान हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किसी जानवर ने उन पर हमला किया हो, या फिर कुल्हाड़ी मारकर उनकी हत्या की गई हो। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो पाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही गांववाले मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, पुलिस अधिकारी इस मामले में जांच कर रहे हैं और ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे हैं।