देश के चार कोनों से इंफेंट्री स्कूल पहुंचा बाइक राइडर्स का दल, 27 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदर्शन


यह दल 27 अक्टूबर को इन्फेंट्री दिवस होने पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय सेना के प्रमुख मौजूद रहेंगे।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर। महू छावनी में इन्फेंट्री डे के अवसर पर देश की चारों दिशाओं से निकलने वाली बाइक राइडर्स का एक दल शुक्रवार को महू पहुंचा। यह अभियान तमिलनाडु से आरंभ हुआ है और अपने अंतिम पड़ाव पर यह दल दिल्ली में होगा जहां 27 अक्टूबर को एक समारोह में यह राइडर्स प्रदर्शन करेंगे।

27 अक्टूबर को सेना के इन्फेंट्री दिवस के अवसर पर देश की चार दिशाओं की छावनियों शिलांग, उधमपुर, तमिलनाडु तथा अहमदाबाद से बाइक राइडर्स के इस दल ने अपना सफर शुरू किया हुआ है। यह दल 25 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगा तथा 27 अक्टूबर को भारतीय सेना के प्रमुख के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित में भाग लेंगे।

महू पहुंचने वाला दल तमिलनाडु से 10 अक्टूबर को निकला था जो 21 अक्टूबर को महू के इन्फेंट्री कॉलेज पहुंचा। यह दल मेजर जेम्स जोसेफ जोसेफ के नेतृत्व में निकला है।

 

मद्रास रेजीमेंट सेंटर के इस दल में 10 सदस्य हैं जो 1 दिन में 450 – 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं तथा इनका लक्ष्य 8 दिन में करीब 4000 किलोमीटर की दूरी तय करना रहता है। महू के इन्फेंट्री स्कूल परिसर में इन सभी सदस्यों को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया तथा चर्चा कर शाम को इन को विदाई दी।



Related