कोठारी मार्केट के सामने स्थित मोबाइल दुकान में अचानक लगी आग


थाना एमजी रोड क्षेत्र के कोठारी मार्केट के सामने स्थित मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
kothari-market-fire

इंदौर। इंदौर में बुधवार को जनता कर्फ्यू के दौरान एक मोबाइल दुकान में आग लग गई। आग पहले धीमी रफ्तार से शुरू हुई और देखते ही देखते इसने विकराल रूप धारण कर लिया।

थाना एमजी रोड क्षेत्र के कोठारी मार्केट के सामने स्थित मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की टीम पहुंची और कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया।

दरअसल, भीषण गर्मी के चलते इंदौर में लगातार आगजनी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है और इसी का परिणाम है आये दिन यहां आगजनी की घटना सामने आ रही है।

बुधवार को इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के कोठारी मार्केट के समीप अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। वहीं मोबाइल दुकान में आग लगने से पड़ोस में स्थित कपड़े की दुकान को भी चपेट में ले लिया था। हालांकि आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

गांधी हॉल पुलिस फायर स्टेशन के प्रभारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि आग की सूचना के बाद कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। मोबाइल शॉप के मालिक को सूचना देकर बुलाया गया है, जिसके बाद नुकसान का आंकलन किया जा सकेगा।


Related





Exit mobile version