यूक्रेन से लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, जिस एयरपोर्ट से निकला घंटेभर बाद वह तबाह हो गया


माता-पिता ने कहा कि हम संकट में फंसे उन यूक्रेनवासियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं…


अरूण सोलंकी
इन्दौर Updated On :

इंदौर।  यूक्रेन के जिस अंतराष्ट्रीय एयर पोर्ट से अपने वतन के लिए उड़ान भरी थी वह एक घंटे बाद तबाह हाे गया। सोच कर भी रूह कांप उठती है कि अगर एक घंटे की भी देरी हो जाती तो शायद मुझ जैसे कई लोग मारे जाते।  एक बार फिर लगा कि भगवान ने मुझे बचा लिया।

यह कहना है महू निवासी  ईशान टवानी का जो शुक्रवार की शाम छह बजे अपने घर महू पहुंचे। ईशान विगत चार वर्षो से  यूक्रेन के शहर विनिस्या के विनिस्या नेशनल मेडिकल विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। ईशान ने बताया कि पिछले कुछ समय से युद्ध होने की चर्चा सुन रहे थे लेकिन  ऐसा कुछ माहौल नहीं था।  मेरे जैसे हज़ारों भारतीय छात्र वहां पढ़ाई में व्यस्त थे।

ईशान बताते हैं कि यूनिवर्सिटी द्वारा भी यही कहा जा रहा था कि आप सब सुरक्षित हैं और ऐसे में हम भी निश्चिंत थे क्यों कि हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां की सरकार की थी। युद्ध शुरू होने के कुछ घंटे पूर्व ही सायरन बजना शुरू हुए तब तय हो गया कि अब कुछ भी हो सकता है।

मुझे अंदाज़ा था और मैं पहले से ही तैयार था। 23 फरवरी की रात नौ बजे मेरी फ्लाईट की अचानक पता चला कि वह कुछ घंटे देरी से आएगी। तब हम सब में डर का माहौल बन गया कि अगर बमबारी होगी तो सबसे पहले इसी एयर पोर्ट पर होगी।

हम सब भगवान को याद करने लगे क्योंकि हमसे ज्यादा हमारी चिंता भारत में रह रहे हमारे माता-पिता और करीबियों को थी। रात एक बजे हम हवाई जहाज में बैठे और एक घंटे बाद ही पता चला कि इसी एयरपोर्ट को बमबारी की तबाह कर दिया गया अगर एक घंटे की देरी हो जाती तो क्या होता यह सोच कर भी रूह कांप उठती है।

ईशान ने बताया कि हमले सिर्फ यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हो रहे हैं रहवास क्षेत्रों पर नहीं। हालांकि इस दौरान आम लोगों की भी मौत हुई है और सैकड़ों के घायल होने की खबर है लेकिन विश्वविद्यालय फिलहाल सुरक्षित हैं। हमें उम्मीद है कि वहां के हालात सामान्य होने के बाद हम वापस पढ़ने जाएंगे।

ईशान के पिता ओमप्रकाश टवानी और मां शिवानी टवानी ने बताया कि यह ईश्वर की कृपा है कि उनका बेटा सुरक्षित लौट आया है अब वे प्रार्थना कर रहे हैं कि सभी छात्र और दूसरे भारतीय नागरिक जल्द ही लौट आएं और ईश्वर उन यूक्रेनवासियों की सहायता करे जो इस समय युद्ध का सामना कर रहे हैं।

 

(उक्त सभी तस्वीरें ईशान के द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं)

 

यहां सुनिए क्या कहते हैं ईशान…

 


Related





Exit mobile version