कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए राज्य सरकार ने दिया अवसर


योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान ले सकें, ऐसे में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को शुरू करने के रोडमेप पर चर्चा हुई।


DeshGaon
इन्दौर Updated On :

भोपाल।राज्य सरकार ने किसानों और व्यवसायियों को एक और मौका दिया है। किसानों को एक हजार और 500 मीट्रिक टन के छोटे कोल्ड स्टोरेज लगाने की योजना में अब आवेदन बीस जनवरी तक किया जा सकेगा। अब तक आवेदन की आखिरी तारीख़ दस जनवरी थी। जनसंपर्क विभाग के मुताबिक बुधवार को यह निर्णय उद्यानिकीए खाद्य प्र.संस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया।

 राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान ले सकेंए ऐसे में आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। बैठक में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी विभाग की योजनाओं को शुरू करने के रोडमेप पर चर्चा हुई। राज्य मंत्री ने कहा कि योजनाओं का अंतिम ड्रॉफ्ट समय से पहले तैयार किया जाये और उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़े किसानों को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाये। इसके लिये योजनाओं का व्यापक प्रचार.प्रसार होना जरूरी है। इस बैठक में बैठक में प्रमुख सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्कर, कल्पना श्रीवास्तवए, उद्यानिकी आयुक्त एमके अग्रवाल, एमडी एमपी एग्रो  श्रीकांत बनोठ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Related





Exit mobile version