समग्र शूटिंग प्रतियोगिता में राजाजी शूटिंग क्लब महू के शूटरों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


अभी तक 18 निशानेबाज, 11 पिस्टल निशानेबाज और 05 राइफल निशानेबाज राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
rajaji shooting club mhow

महू। राजाजी शूटिंग क्लब महू के युवा शूटरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके डीपीएस राऊ में समग्र शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा में राजाजी शूटिंग क्लब के कुल 35 निशानेबाजों ने 35 क्लबों के साथ विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया। उन्होंने 16 स्वर्ण पदक, 17 रजत पदक और 6 कांस्य पदक के साथ कुल 39 पदक जीते।

अभी तक 18 निशानेबाज, 11 पिस्टल निशानेबाज और 05 राइफल निशानेबाज राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

अन्विश गिरि गोस्वामी, परम यादव, अद्वैत यादव, यश पाटीदार, लक्ष्य कुमार, रिदम अग्रवाल, सुनील निनामा, कहकशा खान, अनुष्का मित्रा, गरिमा मित्र, तनिशा पाटीदार, 10 साल 7 महीने के रुद्र शर्मा (बॉयज़) और 10 साल 05 महीने की महज़बी खान (गर्ल्स) पिस्टल इवेंट्स में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स शूटिंग फेडरेशन के लिए भोपाल में नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने गये हैं।

दुष्यंत कुमार, अक्षत भाटी, हर्षित पाटीदार, बिलाल खान और केएस संजना आईएसएसएफ में प्रवेश के लिए राइफल स्पर्धा में चुने गए हैं।

क्लब की संस्थापिका, कोच और मार्गदर्शिका ले. कर्नल सरोजा कुमारी जे, सेना मेडल (सेनि) ने अपने युवा शूटरों को शाबाशी देते हुए उन्हें और ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी हैं।



Related