वृद्धा से लूटपाट मामले में खुलासाः घर के नौकर ने ही करवाई थी लूट की वारदात


वारदात को घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिलवाया था। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।


अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :
mhow loot case

महू। आठ दिन पूर्व ग्राम कोदरिया में वृद्ध महिला के साथ हुई लूटपाट की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया है कि वारदात को घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिलवाया था। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासेल ने पत्रकारों को बताया कि 10 अप्रैल की सुबह को कोदरिया में वृद्ध महिला नीलू तलवानी के साथ कुछ लोगों ने घर में घुसकर लूट की वारदात की। आरोपियों ने आलू चिप्स व्यापारी की पत्नी को सैंपल दिखाने व रखने के बहाने घर में घुस गए तथा पानी मांगने के बहाने चाकू दिखाकर अलमारी में रखे 80 हजार रुपये लूट कर ले गए।

इस घटना में फरियादी नीलू के हाथ में चोट भी आई थी। इस घटना में आरोपी फरियादी के गले में सोने की चेन का आधा भाग भी ले गए थे। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी।

फरियादी से जब आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई तो उन्हें पता चला कि आरोपी हरदा खाली से सेव के सैंपल लाना व डॉक्टर साहब को दिखा देना जैसे शब्दों का उपयोग किए थे। इसके आधार पर पुलिस ने सभी आलू चिप्स के कारखानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की पड़ताल की।

इसके लिए एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई जिसमें बड़गोंदा थाना प्रभारी व मानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों की सघन तलाशी ली जिसमें फरियादी के कारखाने में काम करने वाले हरीश पिता किशोर झारिया पर शंका हुई जिसके कारण उस पर नजर रखकर पूछताछ की गई।

सख्ती से पूछताछ करने पर हरीश ने बताया कि उसने अपने साथी कृष्णा पटेल निवासी देवगुराडिया, अमन रावत निवासी किशनगंज, प्रद्युम्न सोलंकी निवासी भगोरा, राहुल मुकाती व विशाल कौशल के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों से पुलिस ने लूटे गए 80 हजार रुपये में से 45 हजार रुपये व सोने की चेन का आधा टुकड़ा बरामद कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस घटना को अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए अंजाम दिया था।


Related





Exit mobile version