महू। महू स्थित भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 31 अक्टूबर 2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर कॉलेज के कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई गई।
मध्यप्रदेश शासन भोपाल के आदेश के परिपालन में भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू में 31 अक्टूबर 2022 को कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संतोष पाटीदार एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके बाद डॉ. प्रवीण ओझा ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सरदार पटेल के द्वारा भारत की राष्ट्रीय एकता के लिए किए गए प्रयासों के बारे में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर एवं 1 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इंदौर के एनसीसी इकाई के कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया।
महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष संतोष पाटीदार एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रवीण ओझा ने राष्ट्रीय एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस दौड़ में 225 एनसीसी कैडेट्स एवं 40 एनएसएस स्वयंसेवकों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम में एनसीसी इकाई के 225 कैडेट्स एवं एनएसएस के 40 स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दिनेश कंचन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष रायबहादुर सिंह तंवर, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार, जयश्री पाटीदार, शुभम पाटीदार, विजय पाटीदार, सचिन पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. स्नेहलता व्यास, डॉ. पीके सनसे, डॉ. रोशन बेंजामिन, कैप्टन डॉ. कृष्णा भूरिया, डॉ. अजय रमैया, डॉ. अभिलाषा ठाकुर तथा महाविद्यालय के मुख्य लिपिक हेमंत जादम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीण ओझा ने किया एवं आभार मेजर डॉ. संजय सोहनी ने व्यक्त किया।