पीथमपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत सालभर बेहतर प्रदर्शन करने के कारण नगरपालिका परिषद पीथमपुर को स्वच्छता सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
भोपाल नगरीय निकाय संचनालय में शनिवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णव व पार्षद क्षमा सुभाष जायसवाल को स्वच्छता सेवा सम्मान प्रदान किया गया।
स्वच्छता विभाग के अधिकारी रुपेश सूर्या ने बताया कि
पीथमपुर नगरपालिका को तीन स्टार रेटिंग के साथ ही गंदगी भारत छोड़ो अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर माननीय अध्यक्ष महोदय कविता संजय वैष्णव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भोपाल आमंत्रित किया गया था।
इस समारोह को ऑनलाइन देखने के लिए नगरपालिका कार्यालय में निकाय के समस्त जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हंसराज पटेल, पार्षद रंजीत भंडारी, नोडल अधिकारी संजय मराठा, स्वास्थ्य अधिकारी बीएस मेहते, राजस्व अधिकारी मयूरी वर्मा, निर्वाचन प्रभारी विजय अहिर, स्वच्छता निरीक्षक रुपेश सूर्या, प्रेम कुमार चौहान, शहरी आजीविका मिशन अधिकारी प्रभा भास्कर, टीम डिवाइन- प्रभात सिंह, सूरज नरवरिया, पंकज परिहार, महेंद्र चौहान, आशीष द्विवेदी के साथ रामलाल दरोगा, भोलाराम घोसर, संतोष खत्री एवं जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित थे।
भोपाल में पुरस्कार प्राप्त करतीं नगरपालिका अध्यक्ष कविता वैष्णव व पार्षद क्षमा जायसवाल